Bhagalpur news डीएम-एसपी की अगुवाई में निकली मतदाता जागरूकता बाइक रैली
डीएम-एसपी की अगुवाई में निकली मतदाता जागरूकता बाइक रैली
बिहार विधानसभा चुनाव में भागलपुर में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सोमवार को नवगछिया में एक भव्य मतदाता जागरूकता बाइक रैली निकाली गयी. नवगछिया अनुमंडल कार्यालय परिसर से तुलसीपुर तक आयोजित इस रैली का नेतृत्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपीप्रेरणा कुमार ने किया. सैकड़ों बाइक सवारों की इस रैली में मेरा वोट, मेरा अधिकार, पहले मतदान, फिर जलपान और 11 नवंबर को वोट जरूर करें जैसे नारे गूंजते रहे. रैली में अधिकारियों, कर्मियों, युवाओं और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. डीएम ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार भागलपुर की जनता शत-प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करेगी. मतदान 11 नवंबर को सुबह सात से शाम 6 बजे तक होगा. सभी बूथों पर पेयजल, शौचालय, रैम्प, बिजली, आंगनबाड़ी सेविका व आशा कार्यकर्ता उपलब्ध रहेंगी. एक मिनट, एक अंगुली और पांच साल का निर्णय, इसे जरूर याद रखें.उन्होंने अपील की कि हर मतदाता बूथ तक पहुंचे और अपने मताधिकार का उपयोग करे. एसपी ने कहा कि मतदान को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष बनाने के लिए जिले में पैरामिलिट्री बल की तैनाती की गयी है. सभी बूथों पर सुरक्षा बल मौजूद रहेंगे. सीमाओं को सील किया गया है और वाहन चेकिंग सघन रूप से की जा रही है. नागरिक निडर होकर मतदान करें. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त शुभम कुमार, एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह, एएसडीएम जतिन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, स्वीप नोडल पदाधिकारी सह डायरेक्टर एनईपी अमर कुमार मिश्रा सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.
मतदान केंद्रों पर शांति बनाये रखने का डीएम का सख्त निर्देश
बिहार विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम भागलपुर डॉ नवल किशोर चौधरी ने मंगलवार को इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय नवगछिया में 153-गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की. डीएम ने पदाधिकारियों से कहा कि उन्हें अपने-अपने बूथों पर पहले से ही पूरी सतर्कता रखनी होगी. ऐसे व्यक्तियों की पहचान करें, जो मतदान प्रक्रिया में बाधा डाल सकते हैं और समय रहते उन पर नियंत्रण सुनिश्चित करें. सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. मतदान तिथि के दिन सुबह चार बजे से सक्रिय होकर पीठासीन पदाधिकारियों से संपर्क करें और 5:30 बजे से मॉक पोल प्रारंभ करायें. मतदान सुबह सात बजे से आरंभ होगा. डीएम ने कहा कि प्रत्येक दो घंटे में पीआरओ एप पर मतदान की प्रगति अपडेट किया जाये. जिन केंद्रों पर मतदान की गति धीमी है, वहां जाकर सुधारात्मक कदम उठाया जाएं. शाम छह बजे तक यदि मतदाताओं की कतार लगी हो, तो कतार में लगे लोगों को उल्टे क्रमांक की पर्ची बांट कर शीघ्र मतदान करवाने की व्यवस्था करें.
मतदान समाप्ति के बाद पोल्ड ईवीएम को वज्रगृह और अनपोल्ड ईवीएम को वेयरहाउस में सुरक्षित पहुंचाना सेक्टर पदाधिकारियों की जिम्मेदारी होगी. जब तक सभी इवीएम का सुरक्षित संग्रहण नहीं हो जाता, तब तक ड्यूटी समाप्त नहीं मानी जायेगी. मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त शुभम कुमार तथा निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंल पदाधिकारी नवगछिया ऋतुराज प्रताप सिंह ने सेक्टर पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये व उन्हें अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और तत्परता से करने को कहा..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
