Bhagalpur News: विषहरी पूजा समिति सुल्तानपुर भिट्ठी ने निकाली कलश शोभायात्रा

श्रीश्री 108 विषहरी पूजा समिति सुल्तानपुर भिट्ठी गांव से कलश शोभा यात्रा बाबूपुर घाट तक निकाली गयी.

By SANJIV KUMAR | August 18, 2025 11:19 PM

प्रतिनिधि, सबौर

श्रीश्री 108 विषहरी पूजा समिति सुल्तानपुर भिट्ठी गांव से कलश शोभा यात्रा बाबूपुर घाट तक निकाली गयी. बाबूपुर गंगा घाट पहुंच कर कलश में गंगाजल भरकर वापस सुल्तानपुर भिट्ठी विषहरी स्थान पहुंची. विनोद पासवान अगुवाई कर रहे थे.

कलश शोभा यात्रा विषहरी माय कि जय के नारों से गूंजायमान हो गया. इस यात्रा में शामिल समिति के सचिव कैलाश यादव, कोषाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, उपाध्यक्ष विकास चौधरी, उप सचिव आजाद कुमार पासवान, नकुल दास मेला कमेटी के प्रधान ब्रह्मदेव यादव, गुरूचरण यादव, मंटू यादव, पंकज पंडित, पप्पू पासवान, निकेश यादव, अजय दास, प्रमोद मंडल, चंदन यादव, दयाली यादव, रजनीश कुमार,अजय पासवान, अमर कुमार सभी ने मिलकर कलश शोभायात्रा में अहम भूमिका निभायी. इस अवसर पर भक्ति जागरण कार्यक्रम भी किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है