bhagalpur news. विक्रमशिला सेतु बरारी पुल पर सोमवार देर रात लगा भीषण

विक्रमशिला सेतु बरारी पुल पर सोमवार देर रात लगा भीषण जाम लग गया. खबर लिखे जाने रात 12.30 तक जाम लगा हुआ था.

By NISHI RANJAN THAKUR | November 25, 2025 12:29 AM

विक्रमशिला सेतु बरारी पुल पर सोमवार देर रात लगा भीषण जाम लग गया. खबर लिखे जाने रात 12.30 तक जाम लगा हुआ था. इस दौरान काफी संख्या में भारी वाहन व चार पहिया वाहन कतार में लगे रहे. इस दौरान शादी में जाने वाले बराती गाड़ी में भी जाम में फंसी रही. जाम इतना भीषण था कि बारात जाने वालों को काफी समस्या झेलनी पड़ी. पुलिस जाम छुड़ाने के लिए जद्दोजेहद करती दिखी. जीरोमाइल से लेकर जाह्नवी चौक तक जाम में वाहनों की लंबी कतार लगी थी. शादी में वीडियोग्राफी करने जा रहे कुछ लोगों ने बताया कि शादी का माहौल होते ही पुल पर भीषण जाम लग जाता है. खास तौर पर शाम के बाद ट्रकों का परिचालन बढ़ने से समस्या और भी गहरी हो जाती है. टीओपी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि ओवरटेकिंग के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. हालांकि प्रशासन की ओर से जाम छुड़ाने का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है