बिहार के भागलपुर का विक्रमशिला सेतु अब होगा चकाचक, सड़क-रेलिंग होंगे दुरुस्त, मंत्रालय से मिली हरी झंडी

Bihar Road Project: भागलपुर के विक्रमशिला सेतु का मेंटनेंस कार्य अब शुरू होगा . मंत्रालय से इसकी अनुमति मिल गयी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 24, 2025 1:17 PM

बिहार के भागलपुर में गंगा पर बने विक्रमशिला सेतु को दुरुस्त किया जाएगा. गंगा पर विक्रमशिला सेतु के समानांतर एक फोरलेन पुल भी बन रहा है. लेकिन पुराना पुल कई जगहों पर जर्जर हो चुका है. जिसके मेंटेनेंस कार्य कराने की जिम्मेदारी में फेरबदल होने के बाद स्थायी रूप से एनएच विभाग को अब यह जिम्मा मिला है. विक्रमशिला सेतु का मेंटेनेंस कराने के लिए मिनिस्ट्री से हरी झंडी मिल गयी है.

मंत्रालय ने दिया परमिशन, अब मेंटनेंस कार्य होगा शुरू

विक्रमशिला सेतु के मेंटेनेंस कार्य कराने की बात काफी दिनों से चल रही थी. लेकिन अब इसका रास्ता साफ हो गया है. मिनिस्ट्री ने मेंटेनेंस कराने का परमिशन दे दिया है. साथ ही इसकी तैयारी भी शुरू हो गयी है. मेंटेनेंस का कार्य एजेंसी के माध्यम से कराया जायेगा. इसके लिए बहाली की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है.

ALSO READ: बिहार में डोली उठने के बाद आंगन में सजने लगी दो अर्थियां, सिंदुरदान से ठीक पहले दुल्हन के भाई और चाचा की मौत

22 लाख 36 हजार 264 रुपये से होगा पुल का मेंटेनेंस

विक्रमशिला सेतु का मेंटेनेंस कार्य 22लाख 36 हजार 264 रुपये से होगा. एनएच विभाग ने इसका टेंडर जारी कर दिया है. इसका टेंडर 29 मार्च को खुलना है. लेकिन यह संभावना है कि टेंडर खुलने की तारीख आगे बढ़ायी जा सकती है. दरअसल, इसके लिए शॉर्ट टर्म अपनाने की वजह से पीआरडी से इसका प्रकाशन नहीं हो सका है.

ये काम होंगे…

  • विक्रमशिला सेतु की क्षतिग्रस्त रेलिंग को कराया जायेगा दुरुस्त
  • रेलिंग की करायी जायेगी रंगाई.
  • सेतु की सड़क का कराया जायेगा निर्माण.
  • रोड सेफ्टी के लिए लगाया जायेगा साइनेज.

कार्यपालक अभियंता बोले…

राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर के कार्यपालक अभियंता बृजनंदन कुमार ने बताया कि विक्रमशिला सेतु का मेंटेनेंस कार्य होगा. इसके लिए निविदा जारी की गयी है.