Bhagalpur news प्रशांत किशोर के काफिले में कई गाड़ियां आपस में भिड़ीं

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के काफिले में हादसा हो गया. काफिले में शामिल कई वीआईपी गाड़ियां एक के बाद एक आपस में टकरा गयीं.

By JITENDRA TOMAR | October 29, 2025 11:40 PM

नवगछिया कोसी पार कदवा के मिलन चौक पर एक छोटी सभा करने के बाद नवगछिया जीरोमाइल चौक होते बिहपुर जाने के क्रम में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के काफिले में हादसा हो गया. काफिले में शामिल कई वीआईपी गाड़ियां एक के बाद एक आपस में टकरा गयीं. हादसा अचानक ब्रेक लगने और आगे की गाड़ियों के रुकने से हुआ. काफिले में चल रही ब्लैक सफारी, ब्लैक एसयुवी और कुछ व्हाइट गाड़ियां लगातार एक-दूसरे से टकरा गयीं. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है. सभी गाड़ियां जन सुराज के ही नेताओं और कार्यकर्ताओं की बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटाया गया, जिसके बाद यातायात सामान्य हुआ. जन सुराज टीम ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी लोग सुरक्षित हैं और यात्रा का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित समय पर जारी रहेगा.

विवेकानंद गुप्ता बने जदयू जिला कार्यकारी अध्यक्ष

विवेकानंद गुप्ता को प्रदेश से पत्र प्रेषित कर चुनाव के दृष्टिकोण से भागलपुर ग्रामीण जिला के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया. मनोनयन पर विवेकानंद गुप्ता ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, उपनेता ललन सराफ, विधान परिषद सदस्य विजय कुमार सिंह, कहकशां परवीन व प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी में मुझे इस लायक समझा मैं धन्य हूं और मैं ईमानदारी पूर्वक कार्य में लगे रहूंगा. भागलपुर जिला के सभी विधानसभा सीटों पर एनडीए समर्पित सभी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराने में हम प्रयासरत रहेंगे और पार्टी को मजबूत करेंगे. मानोनयन का जदयू कार्यालय से पत्र जारी होते ही देर शाम कार्यकर्ता पहुंच स्वागत किये. मनोनयन पर मनोज शास्त्री, रविशंकर सिन्हा, संजय सिन्हा, फनीकांत सिन्हा, अखिलेश कुमार सिंह, अनंत मंडल, संदीप रंजन सुनील, गोपाल कुमार सिन्हा, मनोज सुमन, संतोष शाह, पंकज साह, आलोक ने शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है