Bhagalpur News. युवा राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति, सकारात्मक मार्गदर्शन से भारत का उज्ज्वल भविष्य

टीएमबीयू में युवा दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम.

By KALI KINKER MISHRA | January 12, 2026 10:19 PM

– युवा दिवस पर टीएमबीयू में विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम टीएमबीयू के कॉलेजों व छात्र संगठनों ने युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद को याद किया. मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया. बीएन कॉलेज में सोमवार को युवा शक्ति और भारत का भविष्य: चुनौतियों और समाधान पर संगोष्ठी आयोजित किया गया. प्रधानाचार्य डॉ अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि युवा राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है और उनके सकारात्मक मार्गदर्शन से ही भारत का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित हो सकता है. वक्ताओं ने कहा कि युवा केवल आयु का नाम नहीं है, बल्कि ऊर्जा, नवाचार और सकारात्मक सोच का प्रतीक है. युवाओं को सही दिशा, नैतिक मूल्य और सामाजिक चेतना प्रदान की जाये, तो वे राष्ट्र निर्माण में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं. कार्यक्रम को विवि के पूर्व प्रभारी कुलपति प्रो क्षमेंद्र कुमार सिंह, पूर्व कुलपति प्रो फारूक अली, डीएसडब्ल्यू प्रो अर्चना साह, प्राचार्य प्रो दीपो महतो, प्रो अशोक कुमार ठाकुर, डॉ आरती कुमारी, विजय कुमार वर्मा आदि मौजूद थे. मारवाड़ी कॉलेज में संगोष्ठी आयोजित किया गया. प्राचार्य प्रो संजय कुमार झा ने अध्यक्षता की. मौके पर डॉ स्वस्तिका दास, डॉ मिहिर मोहन मिश्र, डॉ संगीत, प्रो एससी राय आदि मौजूद थे. वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद टीएनबी कॉलेज इकाई ने निःशुल्क मासिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित किया. मौके पर सोहम शुभम, लक्ष्मण, अवनीश, कुणाल, जगजीवन, अंकुश मौजूद थे. एसएम कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें पोस्टर, बैनर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. दो दर्जन से अधिक छात्राओं ने भाग लिया. अनुष्का भारद्वाज, तुलसी व प्रतीक्षा मिश्रा विजेता बनी. इस अवसर पर विवि एनएसएस समन्वयक डॉ राहुल कुमार, डॉ. दीपक कुमार दिनकर, डॉ अनुराधा प्रसाद, डॉ हिमांशु शेखर, डॉ पृथा बसु आदि मौजूद थे. छात्र राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने मारवाड़ी कॉलेज में धूमधाम से युवा दिवस मनाया. मौके सत्यम मिश्रा, हृषिकेश प्रकाश मौजूद थे. दूसरी तरफ एबीवीपी ने गोशाला से युवा जागरूकता यात्रा निकाली. यात्रा कोतवाली, दवाई पट्टी, स्टेशन चौक, परिषद कार्यालय, भामा साह चौक व कोतवाली होते हुए वापस गोशाला पहुंच कर समाप्त हो गया. इस अवसर पर कुणाल पांडेय, सूर्य प्रताप, पीयूष भारती, प्रत्यूष भगत, ऋषि महतो आदि मौजूद थे. इधर, पूरनमल बाजोरिया टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में भी स्वामी विवेकानंद को याद किया गया. इस अवसर पर पूर्व छात्र सम्मेलन का भी आयोजन हुआ. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार वर्मा, डॉ दीपक कुमार दिनकर, डॉ राजकुमार ठाकुर, डॉ गौरीशंकर मिश्र, डॉ शैलेश मिश्र आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है