bhagalpur news.छापेमारी में कारोबारियों के जब्त लाखों के माल का किया गया मूल्यांकन

वाणिज्यकर विभाग की जीएसटी टीम ने सोमवार को रेलवे स्टेशन स्थित पार्सल घर में बड़ी कार्रवाई करते हुए टैक्स चोरी से जुड़ा माल पकड़ा था.

By NISHI RANJAN THAKUR | September 23, 2025 10:55 PM

वाणिज्यकर विभाग की जीएसटी टीम ने सोमवार को रेलवे स्टेशन स्थित पार्सल घर में बड़ी कार्रवाई करते हुए टैक्स चोरी से जुड़ा माल पकड़ा था. लाखों रुपये मूल्य के इस माल का मूल्यांकन मंगलवार देर शाम तक जारी रहा. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि बुधवार को सत्यापन पूरा होने के बाद ही वास्तविक टैक्स चोरी की राशि स्पष्ट हो पायेगी. यह छापेमारी ऐसे समय में की गयी जब बाजार में जीएसटी की नयी दरें लागू हुई थी. व्यापारी नये दाम तय करने की तैयारी कर रहे थे. बाजार खुलने से पहले ही अधिकारियों ने पार्सल घर में दबिश दी. सोमवार की कार्रवाई के दौरान करीब 10 व्यापारी हलफनामा लेकर पहुंचे. उनकी मौजूदगी में माल का मूल्यांकन किया गया. अधिकारियों ने संकेत दिया कि सत्यापन रिपोर्ट आने के बाद संबंधित व्यापारियों पर कार्रवाई तय होगी. इस कार्रवाई से कारोबारियों के बीच हंडकंप मची है. वहीं, विभाग का दावा है कि टैक्स चोरी रोकने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है