Bhagalpur News: वैश्य विकास फाउंडेशन ने किया भामाशाह की प्रतिमा का अनावरण

वैश्य विकास फाउंडेशन, भागलपुर के तत्वावधान में दानवीर भामाशाह की नवनिर्मित प्रतिमा का अनावरण खलीफाबाग चौक पर किया गया.

By SANJIV KUMAR | August 16, 2025 11:12 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

वैश्य विकास फाउंडेशन, भागलपुर के तत्वावधान में दानवीर भामाशाह की नवनिर्मित प्रतिमा का अनावरण खलीफाबाग चौक पर किया गया. प्रतिमा का अनावरण प्रभारी मंत्री डॉ संतोष सिंह ने किया. उनके साथ मेयर डॉ बसुन्धरालाल, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह, डॉ शम्भूदयाल खेतान, पूर्व मेयर सीमा साहा, अजगैबीनाथ नगर परिषद सभापति राजकुमार गुड्डू, भाजपा नेता रोहित पांडेय एवं डॉ बिहारी लाल शामिल हुए.

मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे थे. उन्होंने कहा कि नगर निगम भागलपुर के स्टेंडिंग कमेटी से जब भामाशाह चौक का नाम अनुशंसित हो ही गया है, तो अब से इसे भामाशाह चौक ही कहा जाये. अध्यक्ष दयानन्द जायसवाल ने अध्यक्षता की. मौके पर फाउंडेशन के उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, सचिव पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष बिरजू कुमार सदस्य डॉ नीरव कुमार, दिलीप जायसवाल, रमंजय साह , विशाल आनंद एवं संयोजक भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, कमल जायसवाल, अरुण कुमार साह, चंदन साह, नंदकिशोर पंडित, अश्विनी प्रजावंशी, अमित कुमार टिंकल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है