bhagalpur news: दो मरीजों की मौत के बाद परिजनों ने जेएलएनएमसीएच में किया हंगामा
भागलपुर के मायागंज अस्पताल के फैब्रिकेटेड वार्ड में शुक्रवार की शाम दो मरीजों की मौत के बाद परिजनों ने जम कर हंगामा किया.
भागलपुर के मायागंज अस्पताल के फैब्रिकेटेड वार्ड में शुक्रवार की शाम दो मरीजों की मौत के बाद परिजनों ने जम कर हंगामा किया. परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. परिजनों के आक्रोश को देख कर डाॅक्टर व नर्स ने एक चेंबर में घुस कर दरवाजा लगा लिया. हंगामे की सूचना पर बरारी थानाध्यक्ष एसआइ बिट्टू कुमार कमल अपनी टीम के साथ पहुंचे. आक्रोशित परिजन वार्ड से मृतक के शव को नहीं निकाल रहे थे. हालांकि पुलिस ने बीचबचाव कर मामले को शांत कराया. वहीं एंबुलेंस पर शव को रखवा कर घर भेज दिया. बीते शनिवार को भी दो मरीजों की मौत के बाद रात में हंगामा हुआ था. ——————— इलाज में लापरवाही का आरोप : शाहकुंड निवासी 56 वर्षीय किरण देवी बीते बुधवार को भर्ती हुई. इनका इलाज मेडिसिन विभाग में राजकमल चौधरी की यूनिट में चल रहा था. महिला को पेट व सांस से संबंधित बीमारी थी. इलाज के दौरान महिला की मौत शुक्रवार शाम चार बजे हो गयी. परिजनों ने बताया कि डाॅक्टर कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहे थे. मरीज का कोई ध्यान नहीं रखा गया. मरीज की बीएचटी पर अतिगंभीर लिखा हुआ था, बावजूद स्लाइन चढ़ाने के लिए स्टाफ के हाथ पैर पकड़ने पड़ते थे. परिजनों ने बताया कि निजी अस्पताल ले जाने की तैयारी थी. लेकिन रेफर नहीं किया गया. डाॅक्टर की लापरवाही से मौत हुई. —————- नर्सों व जूनियर डॉक्टरों के भरोसे इलाज : इधर, कहलगांव के विक्रमशिला निवासी विनोद राम (80) की शुक्रवार दोपहर बाद तीन बजे मौत हो गयी. बेटा रंजीत कुमार ने बताया कि पिताजी को दम फूलने की बीमारी शुरू हो गयी. गुरुवार की रात एक बजे भर्ती कराया था. पिता का इलाज ठीक तरीके से नहीं किया गया. कोई सीनियर डाॅक्टर नहीं देखने आये. शुक्रवार की दोपहर उनकी हालत खराब फिर खराब हो गयी. नर्स के इंजेक्शन देने के 10 मिनट बाद ही पापा की मौत हो गयी. नर्सों व जूनियर डॉक्टरों के भरोसे ही मरीज का इलाज चल रहा है. 15 मिनट के अंदर मेरे सामने तीन की मौत हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
