bhagalpur news. विवि पेंशनरों का फूटा गुस्सा, कुलपति कार्यालय के बाहर दो घंटे तक दिया धरना
टीएमबीयू के पेंशनरों को नियमित पेंशन भुगतान व सेवांत लाभ नहीं मिलने से गुस्सा फूट पड़ा
भागलपुर
टीएमबीयू के पेंशनरों को नियमित पेंशन भुगतान व सेवांत लाभ नहीं मिलने से गुस्सा फूट पड़ा. गुरुवार को करीब पांच दर्जन पेंशनरों ने विवि प्रशासनिक भवन स्थित कुलपति कार्यालय के बाहर करीब दो घंटे तक धरना दिया. विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. जानकारी मिलने पर विवि के रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे धरना पर बैठे पेंशनधारियों से वार्ता करने पहुंचे.
पेंशनधारियों ने वार्ता के क्रम में रजिस्ट्रार से कहा कि 18 मार्च को दिये आश्वासन से आप मुकर गये. रजिस्ट्रार ने कहा कि विवि ने कितनी राशि फिक्स्ड डिपॉजिट में जमा कर रखी है. इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. सरकार से आवंटन मिलने पर ही पेंशन भुगतान हो पायेगा. इस बाबत गलतबयानी को लेकर पेंशनर व रजिस्ट्रार के बीच तीखी नोंकझोंक हो गयी. दूसरे पेंशनरों ने मामला को शांत कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
