bhagalpur news. मारवाड़ी कॉलेज के एनईपी लगे छात्रों की नहीं सुन रहे विवि के अधिकारी

मारवाड़ी कॉलेज के एनईपी लगे छात्रों की परेशानी कम नहीं हो रही है.

By ATUL KUMAR | August 3, 2025 1:30 AM

मारवाड़ी कॉलेज के एनईपी लगे छात्रों की परेशानी कम नहीं हो रही है. शनिवार को एनईपी मामले को लेकर करीब 40 की संख्या में छात्र-छात्राएं विवि पहुंचे थे, लेकिन विवि के अधिकारियों ने उनलोगों से बात नहीं की. ऐसे में विद्यार्थियों को लौटना पड़ा. विद्यार्थियों ने कहा कि मामले को लेकर कुलपति के आवासीय कार्यालय में भी मिलने गये थे. वीसी के पीए ने कहा कि उनकी मामले को विवि प्रशासन देख रहा है. छात्र-छात्राओं ने बताया कि मारवाड़ी कॉलेज के करीब दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं को आधा अंक से लेकर दो अंक कम देकर इंटरनल परीक्षा में फेल कर दिया है. ऐसे में उनलोगों को एनईपी लगा है. छात्रों ने बताया कि आठ अगस्त तक स्नातक सेमेस्टर टू का परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है. विवि प्रशासन जल्द इस दिशा में निर्णय नहीं लेता है, तो छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में चला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है