Bhagalpur news उमेश प्रसाद साह ने पीरपैंती का नाम रोशन किया

हरिनकोल पंचायत के हीरानंद गांव के उमेश प्रसाद साह ने चार्टर्ड अकाउंट की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने माता-पिता सहित पंचायत का नाम रौशन किया.

By JITENDRA TOMAR | November 12, 2025 11:35 PM

पीरपैंती प्रखंड के हरिनकोल पंचायत के हीरानंद गांव के उमेश प्रसाद साह ने चार्टर्ड अकाउंट की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने माता-पिता सहित पंचायत का नाम रौशन किया. उमेश के पिता किसान व माता सरिता देवी गृहिणी है. उमेश कुमार ने बताया कि बड़े भाई मुकेश कुमार साह, रमेश कुमार साह ने हमारी पढ़ाई में बहुत योगदान दिया. स्नातक भागलपुर विश्व विद्यालय से किया.सफलता पर परिवार के सभी लोगों ने बधाई व आशीर्वाद दिया. उमेश के छोटे भाई शिव कुमार रेलवे में कार्यरत है. बधाई देने वालों में अनिल सिंह, संदीप रंजन, सुनील कुमार, संजय सिन्हा, आशिक कुमार, आदर्श सिंह, अदिति सिंह, दिवाकर ठाकुर ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

वोट की गणित पर माहौल गर्म , चाय की चुस्की पर जीत-हार की चर्चा

कहलगांव विस क्षेत्र अंतर्गत गोराडीह प्रखंड में मतदान समाप्त होने के बाद बुधवार को चौक-चौराहों, चाय-पान की दुकानों व गलियों में चुनावी चर्चा का दौर तेज हो गया है. हर जगह बस एक ही विषय पर बहस छिड़ी है. कौन जीतेगा और कौन हारेगा. सभी राजनीतिक दलों के समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों के जीत का दावा कर रहे हैं और वोट की गणित समझाने में जुटे हैं. सुबह से देर शाम तक चाय की दुकानों पर समर्थकों की टोली जमा रही. कोई पार्टी की लहर बताता है, तो कोई जातीय समीकरणों का जोड़-घटाव कर अपने प्रत्याशी की बढ़त दिखाता है. समर्थकों में नोकझोंक व तर्क-वितर्क का माहौल देखने लायक था. कुछ लोग कह रहे थे कि इस बार युवाओं का झुकाव अलग दिशा में गया है, वहीं कुछ का मानना है कि महिला मतदाताओं की भूमिका निर्णायक साबित होगी. गोराडीह बाजार, विरनौध चौक, गरोहतिया चौक, माछीपुर चौक सहित आसपास के गांवों में चर्चा का यही रंग दिखायी दे रहा है. समर्थक अपनी-अपनी पार्टी की जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं. कोई इवीएम में कैद वोटों का अनुमान लगा रहा है, तो कोई बूथवार मतदान प्रतिशत के आधार पर परिणाम का विश्लेषण कर रहा है.

हालांकि, मतगणना से पहले कोई भी यह नहीं कह सकता कि असली बाजी किसके हाथ लगेगी. समर्थक चाय की चुस्की लेते हुए अपनी पार्टी की जीत और विरोधियों की हार का दावा कर उत्साह बनाए हुए हैं. मतगणना के बाद तय होगा कि गोराडीह के मतदाताओं ने किस प्रत्याशी पर भरोसा जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है