Bhagalpur news दो बाइक की टक्कर में दो युवक जख्मी, एक की हालत गंभीर

कोतवाली–भागलपुर मुख्य मार्ग रामचंद्रपुर गांव के निकट रविवार की शाम दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

By JITENDRA TOMAR | October 13, 2025 12:22 AM

गोराडीह थाना क्षेत्र के कोतवाली–भागलपुर मुख्य मार्ग रामचंद्रपुर गांव के निकट रविवार की शाम दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मियों की पहचान बांका जिला अंतर्गत नवादा थाना क्षेत्र के मीरनगर गांव के भूदेव यादव का पुत्र टिंकू कुमार व हेमरा गांव के नारद पासवान का पुत्र गुलशन पासवान के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही गोराडीह पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से दोनों जख्मियों को मायागंज अस्पताल, भागलपुर भेजा. घटना के सूचना मिलते ही दोनों के परिजन भी मौके पर पहुंच गये. घटनास्थल से दोनों जख्मियों का घर नजदीक ही है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार टिंकू कुमार की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टिंकू अपने गांव मीरनगर से गोराडीह जा रहा था, जबकि दूसरा युवक गोराडीह से कोतवाली जा रहा था. इस दौरान दोनों की बाइक आमने-सामने टकरा गयी.

आपसी विवाद में पिता-पुत्र गिरफ्तार

गोराडीह थाना क्षेत्र के पहाड़िया स्थान गोराडीह के ज्ञानदे चौधरी एवं उनके पुत्र निकेश चौधरी को गोराडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 128 व129 के तहत मामला दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि गिरफ्तारी के बाद दोनों अभियुक्तों को अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय में पेश किया गया. पिता-पुत्र के बीच किसी पारिवारिक विवाद को लेकर आपसी कहासुनी के बाद मारपीट की घटना हुई थी. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने गोराडीह पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं.

डूबने से 10 साल के बच्चे की मौत

पीरपैंती टपुआ के अरुण कुमार के बेटे अमन कुमार (10) की डूबने से मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि रिश्तेदारी में वह गया था. पुलिस को सूचना मिलते ही एकचारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है