bhagalpur news. लीची बगान में स्मैक बेचते दो नाबालिग व चार व्यक्ति गिरफ्तार

इशाकचक थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भागलपुर से बांका जाने वाली रेलवे लाइन के बगल में स्थित लीची बगान में स्मैक बेचते दो नाबालिग व चार व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया है.

By ATUL KUMAR | July 27, 2025 1:18 AM

इशाकचक थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भागलपुर से बांका जाने वाली रेलवे लाइन के बगल में स्थित लीची बगान में स्मैक बेचते दो नाबालिग व चार व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया है. इशाकचक थाना की पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम को गुप्त सूचना मिली थी कि मादक पदार्थ लीची बगान में बेचा जा रहा है. वरीय पुलिस अधिकारी के निदेशन में छापेमारी की गयी. मौके से दो नाबालिग व मो बादल, दिवाकर कुमार उर्फ रिक्की, महेंद्र प्रसाद सिंह व राजेश कुमार उर्फ विभाकर को गिरफ्तार किया गया. सभी के पास से काला पन्नी में स्मैक बरामद किया गया है. छापेमारी में दंडाधिकारी जगदीशपुर पंचायती राज पदाधिकारी प्रियांशु राज, इशाकचक थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है