bhagalpur news. गोसाईंदासपुर में दो दिवसीय दंगल शुरू, पहले दिन रोशन पहलवान का दबदबा

प्रखंड क्षेत्र के गोसाईंदासपुर में मकरसंक्रांति के मौके पर दो दिवसीय पारंपरिक दंगल बुधवार को शुरू हुआ.

By NISHI RANJAN THAKUR | January 14, 2026 10:38 PM

प्रखंड क्षेत्र के गोसाईंदासपुर में मकरसंक्रांति के मौके पर दो दिवसीय पारंपरिक दंगल बुधवार को शुरू हुआ. दंगल का उद्घाटन पंचायत समिति सदस्य संजय यादव ने फीता काटकर किया. इस दंगल में गोड्डा, खगड़िया, बनारस, गोरखपुर व बिहार के विभिन्न जिलों से आये नामी पहलवानों ने भाग लिया. अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन किया. बुधवार को आयोजित दंगल के पहले दिन खगड़िया के रोशन पहलवान ने अकबरनगर के श्रीरामपुर निवासी टीपू पहलवान को हराया. बुधवार को रोशन पहलवान का दबदबा कायम रहा. उसकी कला को देखकर मौके पर मौजूद दर्शकों ने खूब वाहवाही की. वहीं खुटाहा के कारे पहलवान तीन कुश्तियां जीत कर दूसरा स्थान पर रहे. इसके अलावा गोड्डा के हारून पहलवान एवं गोसाईंदासपुर के मिथिलेश यादव पहलवान के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. दंगल में अन्य कई पहलवानों ने भी अपने कुश्ती का शानदार प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के दौरान पूर्व पंचायत समिति सदस्य तारकेश्वर झा, अशोक कुमार, राकेश, कैलाश झा सहित कई गण्यमान्य लोग एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे. कुश्ती का फाइनल मुकाबला गुरुवार को होगा. इसमें बेहतर प्रदर्शन करनेवाले पहलवानों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है