bhagalpur news. दो दिवसीय मकर संक्रांति महोत्सव 14 से

कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार व जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में मकर संक्रांति महोत्सव 14 व 15 जनवरी को संग्रहालय परिसर स्थित प्रेक्षागृह में होगा.

By NISHI RANJAN THAKUR | January 9, 2026 10:52 PM

कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार व जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में मकर संक्रांति महोत्सव 14 व 15 जनवरी को संग्रहालय परिसर स्थित प्रेक्षागृह में होगा. इसमें सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं कवि सम्मेलन कार्यक्रम होगा. इसमें सहभागिता के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. उक्त जानकारी देते हुए जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन ने कहा कि सांस्कृतिक प्रस्तुति (लोक नाट्य / लोक नृत्य) हेतु भागलपुर जिला के ग्रामीण क्षेत्रों के कलाकारों को प्राथमिकता दी जायेगी. आवेदक का पंजीयन बिहार कलाकार पंजीयन पोर्टल पर होना आवश्यक है. कवि सम्मेलन में सहभागिता के लिए कवि स्वयं अथवा किसी अन्य कवि की अनुशंसा आवेदन में कर सकते हैं. अधिकतम छह कलाकारों का चयन सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए किया जायेगा. अधिकतम सात कवियों का चयन कवि सम्मेलन में मंचीय प्रस्तुति के लिए किया जायेगा. सभी कार्यक्रम अंग क्षेत्र की भाषा अंगिका में संप्रेषित की जायेगी. कवि सम्मेलन व गायन, नृत्य के लिए आवेदक को अपने पूर्व की मंचीय प्रस्तुति का वीडियो तथा फोटो अपलोड करना आवश्यक है. गायन एवं नृत्य विधा के कलाकार अपने साथ संगत कलाकार लायेंगे. कलाकारों एवं कवियों को जिला प्रशासन के माध्यम से एकमुश्त राशि मानदेय के रूप में दी जायेगी. इसमें संगत कलाकार, यात्रा-आयोजन एवं अन्य खर्च शामिल होंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 11 जनवरी होगी. गूगल फॉर्म के माध्यम से आवेदन जमा करने के उपरांत मकर संक्रांति महोत्सव के लिए गठित कलाकार चयन समिति के माध्यम से यदि आपका चयन मंचीय प्रस्तुति के लिए किया जाता है तो आपको फोन एवं ईमेल के माध्यम से सूचित किया जायेगा. आवेदन केवल गूगल फॉर्म माध्यम से ही स्वीकार्य है. आवेदन भागलपुर जिला प्रशासन की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है