bhagalpur news. भीखनपुर में एक के बाद एक दो सिलेंडर फटे, उड़ा चदरायुक्त घर

भागलपुर में एक बाद एकदो सिलेंडर फटे.

By KALI KINKER MISHRA | December 28, 2025 11:46 PM

– पांच लाख की संपत्ति का हुआ नुकसान, दमकल की चार गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

– पीड़ित ने बताया, बेटी की शादी के लिए रखे रुपये और जेवर भी जल गये, मौके पर मची रही अफरातफरी

भीखनपुर 12 नंबर गुमटी के पास लालूचक भट्ठा रोड में रविवार को रेलवे लाइन के किनारे स्थित मनोज रजक के घर में भीषण आग लग गयी. चदरायुक्त घर में दो सिलेंडर एक बाद एक बलास्ट कर गये, जिससे उसका चदरायुक्त घर उड़ गया. अगलगी में पांच लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हो जाने की बात कही जा रही है. जिसमें दो लाख की नगदी, जेवर, अनाज, टीवी, फ्रिज, कपड़े और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गए. आग बुझाने के क्रम में एक व्यक्ति का हाथ मामूली रूप से झुलस गया है. आग लगते ही इलाके में अफरातफरी मच गयी. आसपास के लोगों ने अपने-अपने घरों से सिलिंडर बाहर निकाल लिए और आग बुझाने का प्रयास किया. अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा. संकरी गली होने के कारण दमकल कर्मियों को काफी परेशानी हुई. चार दमकल वाहनों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

जानकारी मिली है कि घटना के समय पति-पत्नी काम पर गए थे और दोनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे. सुबह करीब साढ़े दस बजे पड़ोसी संजय रजक की पुत्री नंदनी की नजर मनोज के घर से निकल रहे धुएं पर पड़ी. बच्ची के शोर मचाने पर लोग जुटे. इसी दौरान करीब 10.45 बजे पहला गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ. लगभग 20 मिनट बाद दूसरा सिलेंडर भी फट गया, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया. मनोज रजक की पत्नी चांदनी देवी ने बताया कि घर बनाने के लिए पाई-पाई जोड़कर दो लाख रुपये जमा किए थे. बेटी की शादी के लिए जेवरात भी बनवाकर रखे थे. दो दिन पहले ही चावल, दाल सहित अन्य खाद्य सामग्री खरीदी गई थी. आग में सब कुछ स्वाहा हो गया.

अग्निशमन पदाधिकारी ने आशंका जताई कि सिलेंडर से गैस रिसाव जलती हुई बीड़ी या सिगरेट के संपर्क में आने से यह हादसा हुआ होगा. अगलगी रेलवे ट्रेक के बिल्कुल पास में हुआ है. हालांकि रेल परिचालन पर किसी प्रकार का असर नहीं पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है