Bhagalpur news कोर्ट परिसर में पांच कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

. कोर्ट परिसर में प्रवेश करने के दौरान संदिग्ध रूप से घूम रहे दो युवकों को पुलिस ने जांच के दौरान पकड़ लिया.

By JITENDRA TOMAR | August 19, 2025 1:16 AM

कोर्ट परिसर में पुलिस की चौकसी से सोमवार को बड़ी वारदात टल गयी. कोर्ट परिसर में प्रवेश करने के दौरान संदिग्ध रूप से घूम रहे दो युवकों को पुलिस ने जांच के दौरान पकड़ लिया. तलाशी लेने पर दोनों के पास से पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार नवगछिया कोर्ट में प्रवेश के लिए दो मुख्य द्वार बने हैं. दोनों ही द्वार पर सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवानों की तैनाती रहती है. इस बीच दो युवक संदिग्ध हालात में कोर्ट परिसर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. उनकी गतिविधियों पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को शक हुआ. पुलिस पदाधिकारियों ने दोनों की गहन जांच की. जांच में उनके पास से पांच कारतूस बरामद हुआ. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस पदाधिकारी ने इसकी सूचना नवगछिया थाना को दी. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने दोनों आरोपितों को थाना ले गयी. फिलहाल पुलिस दोनों से कड़ी पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि अनुसंधान को प्रभावित न करने के लिए फिलहाल दोनों आरोपितों का नाम सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है कि आरोपित कोर्ट परिसर में किस उद्देश्य से आये थे और कारतूस कहां से लाये थे. पुलिस ने कहा कि पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा.

दो अलग-अलग मामले दर्ज, आरोपित न्यायिक हिरासत में भेजे गये

सुलतानगंज थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई की है. कटहरा के दिनेश मंडल ने केस दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उनके बेटे रिशु कुमार(10) को बहला-फुसलाकर नामजद आरोपित ने 25 हजार रुपये ले लिये. पैसा बेटे के इलाज के लिए गाय बेच कर रखा था. शिकायत में कहा है कि आरोपित ने तीन किस्तों में यह राशि बच्चे से ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है. नोनसर के मनोज साह ने किराना दुकान से उधार लिये सामान का पैसा मांगने पर मारपीट करने और पांच हजार रुपये छीन लेने का आरोप नंदलाल पासवान पर लगाया है. आरोप है कि नंदलाल ने गाली-गलौज कर दुकान का सामान बाहर फेंक दिया और मारपीट कर जख्मी कर दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित नंदलाल पासवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भागलपुर भेज दिया. थाना पुलिस ने नोनसर से शराब पीकर हंगामा कर रहे मदन पासवान को गिरफ्तार किया. जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर उसे न्यायिक हिरासत में भागलपुर भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है