bhagalpur news. जीरोमाइल ओवरब्रिज पर व्यवसायी से दो हथियारबंद अपराधियों ने की लूट
बरारी थाना क्षेत्र के जीरोमाइल स्थित एलआइसी कार्यालय के सामने ओवरब्रिज पर अपाचे सवार दो अपराधियों ने भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर के बलाहा वार्ड नंबर निवासी शुभम कुमार बजाज के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है.
बरारी थाना क्षेत्र के जीरोमाइल स्थित एलआइसी कार्यालय के सामने ओवरब्रिज पर अपाचे सवार दो अपराधियों ने भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर के बलाहा वार्ड नंबर निवासी शुभम कुमार बजाज के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने व्यवसायी को गन प्वाइंट पर ले कर 35 हजार की नकदी, सोना, चांदी और लोहे की एक-एक अंगूठी और मोबाइल लूट ली. घटना की प्राथमिकी बरारी थाने में पीड़ित व्यवसायी शुभम कुमार बजाज के फर्द बयान के आधार पर दर्ज की गयी है. पुलिस ने घटना के बाद व्यवसायी को थाने में कुछ संदिग्धों की तस्वीर भी दिखायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दूसरी तरफ संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की जा रही है. पीड़ित व्यवसायी के अनुसार मंगलवार को शाम के समय में अपने घर से बाल्टी कारखाना साईंबाबा मंदिर जा रहे थे. एलआइसी बिल्डिंग के पास जैसे ही वे लोग ओवरब्रिज पर पहुंचे तो पीछे से लाल रंग की अपाचे पर सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक कर ऑटो को रोक दिया. ऑटो रुकते ही बाइक के पीछे बैठे अपराधियों ने उसकी कनपटी में पिस्तौल सटा दिया. अपराधी ने उसके चेहरे पर एक मुक्का मारते हुए कहा कि जो भी तुम्हारे पास है दे दो. इसके बाद उसके पास से मोबाइल, नगदी और तीनों अंगूठी छीन लिया. इसके बाद एक अपराधी ने कहा कि हल्ला करोगे या पीछा करने की कोशिश करोगे तो गोली मार देंगे. यह कह कर दोनों अपराधी तेजी से टोल टेक्स की ओर भाग गये. ठीक इसी अंदाज में पिकअप चालक के साथ वंशीटीकर पुल के पास हुई थी घटना शनिवार को ठीक इसी अंदाज में अपराधियों ने औद्योगिक थाना क्षेत्र के वंशीटीकर पुल के पास कटिहार के फलका निवासी पिकअप चालक सुजीत कुमार के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. यहां भी अपराधियों ने मोटरसाइकिल से पिकअप को ओवरटेक किया था. उससे आठ हजार रुपये की नकदी और एक सोने के लॉकेट की छिनतई कर ली गयी थी. अपराधी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है. आशंका है कि इसी गिरोह के सदस्य ने ओवरब्रिज पर भी घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित ने बताया अपराधियों का हुलिया पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि एक अपराधी हेलमेट पहने हुए था, जो दिखने में पतला दुबला था. दूसरा अपराधी सावले रंग का था. उसके चेहरे पर फ्रेंचकट जैसी दाढ़ी थी. वह जिंस पेंट, उजला शर्ट पहने था. कंधे पर तिकोन आकार वाला गमछा था. उसी अपराधी के हाथ में देसी पिस्तौल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
