bhagalpur news. पूर्व जिप अध्यक्ष टुनटुन साह ने 23 जिप सदस्यों के साथ की बैठक
एक होटल में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह के नेतृत्व में लगभग 23 जिला परिषद सदस्यों की बैठक हुई.
जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन कुमार के नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से लोजपा रामविलास के टिकट पर जीत हासिल करने के बाद नये अध्यक्ष का चुनाव होना है. अब नये जिप अध्यक्ष पद को लेकर राजनीति गर्म हो गयी है. इसी को लेकर सोमवार की देर शाम शहर के एक होटल में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह के नेतृत्व में लगभग 23 जिला परिषद सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में नये जिला परिषद अध्यक्ष के नाम को लेकर चर्चा और इस पद को लेकर जल्द से जल्द चुनाव कराने की भी चर्चा की गयी. करीब एक घंटे से अधिक चली बैठक के बाद पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष श्री साह के साथ बैठक में उपस्थित सभी जिप सदस्य जिलाधिकारी और डीडीसी के नाम पत्र लेकर उनसे मिलने समाहरणालय परिसर पहुंचे. पत्र में कहा गया है कि इस पद को लेकर जल्द से जल्द चुनाव कराया जाये और जिला परिषद की योजनाओं की राशि पर तत्काल रोक लगायी जाये, जब तक अध्यक्ष के पद का चुनाव न हो जाये. बैठक में जिप सदस्य सोनी कुमारी, नंदिनी सरकार, जयप्रकाश मंडल, गौरव राय सहित कई पार्षद उपस्थित थे. वहीं इस बारे में नये निर्वाचित विधायक मिथुन कुमार के मोबाइल नंबर पर बात करने की कोशिश की गयी, पर उनसे बात नहीं हो पायी.
पूर्व अध्यक्ष सह वर्तमान पार्षद अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह ने बताया कि हमारे अध्यक्ष मिथुन कुमार नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हो गये हैं. इससे पहले अमन कुमार जिप सदस्य रहते हुए विधानसभा चुनाव जीते थे. मैं 2016 से 2021 तक अध्यक्ष रहा. फिर छह महीने का एक्सटेंशन मिला था. पार्षदों ने एक बैठक करने का निर्णय लिया, जिसमें 23 पार्षद बैठे. आगे की चुनाव प्रक्रिया पर चर्चा हुई है. समान रूप से सभी पार्षदों व अधिकारियों के बीच तालमेल बना कर काम करेंगे. एक साल बाद पुन: हमलोगों को चुनाव में जाना है. सिर्फ 10 महीना बचा है. क्षेत्र में काम नहीं करेंगे, तो चुनाव लड़ना मुश्किल होगा. पंचायती राज विभाग ने पर्याप्त राशि दी है. इसका क्षेत्र के विकास में उपयोग करेंगे.आम सहमति से चुने जायेंगे जिला परिषद के नये अध्यक्ष, मंथन शुरू
जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रणव कुमार उर्फ पप्पू यादव के कार्यालय में सोमवार को सदस्यों ने बैठक की. बैठक की अध्यक्षता प्रणव कुमार उर्फ पप्पू यादव ने की. बैठक में उन्होंने कहा कि नाथनगर विधानसभा सीट से मिथुन कुमार के विधायक निर्वाचित होने के बाद अध्यक्ष पद रिक्त हो गया है. ऐसे में कार्य सुचारू रूप से नहीं हो रहा है. निर्णय लिया कि आम सहमति से ही नये अध्यक्ष का चुनाव होगा. बैठक में सबौर क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश मंडल ने भी विचार व्यक्त किया. इस मौके पर अन्य सदस्य गौरव राय, विपिन मंडल, नाजनीन नाज, मो मून, शिव कुमार मंडल, कुमारी गुड़िया आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
