bhagalpur news. ट्रिपल आइटी की टीम रिजॉल्व एक्स का देश की 18 टीमों में चयन

ट्रिपल आइटी की टीम रिजॉल्व एक्स ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन 2025 में देश भर की लगभग एक हजार टीम के बीच चयनित होकर भारत की शीर्ष 18 टीमों में स्थान पक्का किया है.

By NISHI RANJAN THAKUR | November 26, 2025 9:22 PM

ट्रिपल आइटी की टीम रिजॉल्व एक्स ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन 2025 में देश भर की लगभग एक हजार टीम के बीच चयनित होकर भारत की शीर्ष 18 टीमों में स्थान पक्का किया है. साथ ही पूर्वी क्षेत्र में दूसरे स्थान पर रही है. यह परियोजना डॉ तामेश्वर नाथ के कुशल मार्गदर्शन में विकसित की गयी है. टीम रिजॉल्व एक्स के सदस्य अमन कुमार गुप्ता, लोकेश चहर, सृष्टि प्रिया, अनामिका यादव, रौशन कुमार हैं. टीम ने सुधार नामक एक पोर्टल (वेब मंच) तैयार किया, जो कचरा प्रबंधन तथा जल गुणवत्ता निगरानी पर आधारित है. कार्यक्रम का क्षेत्रीय चरण आईसीएमआर भुवनेश्वर में आयोजित किया गया था. इसमें टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रस्तुत किया है. साथ ही टीम को राष्ट्रीय स्तर के ग्रैंड फिनाले में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ है. इसका दिल्ली में 20 व 21 नवंबर को आयोजन किया गया था. ट्रिपल आइटी के पीआरओ डॉ एन सिन्हा ने बताया कि टीम रिजॉल्व एक्स को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी में अपना प्रकल्प प्रस्तुत करने के लिए चयनित किया गया, जो टीम व संस्थान दोनों के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि है. पूर्वी क्षेत्र में ट्रिपल आइटी भागलपुर के द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए काॅलेज के निदेशक प्रो मधुसूदन सिंह ने टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी है. उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है