bhagalpur news. भागलपुर से खुलने वाली दो ट्रेनों के दूसरे स्टेशन से चलने से यात्रियों को परेशानी

भागलपुर से खुलने वाली दो ट्रेनें दूसरे स्टेशन पर शिफ्ट.

By KALI KINKER MISHRA | August 19, 2025 10:23 PM

– फरक्का एक्सप्रेस का डिवीजन बदल गया, कोटा का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं यात्रीललित किशोर मिश्र, भागलपुरएक साल के दौरान भागलपुर रेलवे स्टेशन से खुलने वाली दो महत्वपूर्ण ट्रेनें की शुरुआत दूसरे नजदीकी स्टेशन पर शिफ्ट होने से भागलपुर के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बेशक, दोनों ट्रेन भागलपुर से गुजरती है, लेकिन ठहराव का समय कम है. एक अन्य ट्रेन का डिवीजन बदलने से मालदा डिवीजन को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है.भागलपुर से चलने वाली एलटीटी एक्सप्रेस जो सप्ताह में तीन दिन मंगल, शुक्र व रविवार को भागलपुर से खुलती थी, उसे अब रविवार को गोड्डा से खोला जा रहा है. यह ट्रेन तीन दिन जब भागलपुर से खुलती थी तो इसे यार्ड से प्लेटफॉर्म पर एक घंटे पहल जाकर खड़ा कर दिया जाता था. अब गोड्डा से भागलपुर आने पर भागलपुर स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव पांच मिनट किया गया है. यही हाल वंदे भारत एक्सप्रेस का है. पहले यह ट्रेन हावड़ा से भागलपुर दिन के 1:50 बजे आ जाती थी और चार नंबर प्लेटफॉर्म से शाम 3:05 बजे खुलती थी. लेकिन 17 अगस्त से इस ट्रेन का विस्तारीकरण कर के इसे जमालपुर से खोले जाने लगा. अब इस ट्रेन का भागलपुर में महज दो मिनट का ठहराव किया गया है. ठहराव का समय कम होने से ट्रेन में चढ़ने के लिए अफरातफरी मच जाती है. ऐसा भी देखा गया कि एक यात्री ट्रेन में चढ़ तो गया लेकिन उसका सामान छूट गया. यात्रियों ने कम से कम पांच मिनट ठहराव की मांग की है.

– फरक्का एक्सप्रेस अब कटिहार डिवीजन के बालूरघाट स्टेशन से खुलने लगी

फरक्का एक्सप्रेस पहले मालदा डिवीजन की ट्रेन थी, मालदा स्टेशन से परिचालन होता था. अब इसे कटिहार डिवीजन में शिफ्ट कर दिया गया है. इससे मालदा डिवीजन को राजस्व का नुकसान हो रहा है. इसके साथ ही डिवीजन का कोटा भी खत्म हो गया है. इससे भी यात्रियों को कोटा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. अब यह ट्रेन बालूरघाट से खुलने लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है