bhagalpur news. ट्रैक्टर चालक की इलाज के क्रम में मौत
रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के भवानीपुर में जहरीला पदार्थ खाने से गंभीर हुए बबलू यादव की इलाज के क्रम में जेएलएनएमसीएच मायागंज में मौत हो गयी है.
पुत्र का आरोप, जहर मिला शराब पिला कर की गयी पिता की हत्या
रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के भवानीपुर में जहरीला पदार्थ खाने से गंभीर हुए बबलू यादव की इलाज के क्रम में जेएलएनएमसीएच मायागंज में मौत हो गयी है. मृतक के पुत्र नवीन कुमार ने कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र के डुमरिया निवासी सोनू कुमार और रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के सोहड़ा निवासी मिथिलेश कुमार पर जहर मिला शराब पिला कर पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है. इधर बरारी थाना पुलिस ने बबलू यादव के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मृतक के पुत्र नवीन ने बताया है कि 12 जनवरी को दोपहर दो बजे उसके घर पर सोनू और मिथिलेश आये और पिता को बुला कर ले गये. उसी दिन शाम छह बजे दोनों ने बबलू यादव को उसके घर पर नशे की हालत में छोड़ दिया. कुछ देर रात ही बबलू यादव उल्टी करने लगे. नवीन के बताया कि पिता ने पूछने पर बताया कि सोनू और मिथिलेश ने जहर मिला कर शराब पिला दिया है. फिर बबलू को प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. तीन दिन तक कोई सुधार नहीं होने पर बबलू यादव को जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के क्रम में शुक्रवार की सुबह 10 बजे बबलू यादव ने दम तोड़ दिया. बबलूृ की मृत्यु के बाद परिजन गहरे सदमे में थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
