Bhagalpur news गंगा की धारा व प्राकृतिक सौंदर्य देख मंत्रमुग्ध हुए पर्यटक

कोलकाता से पटना की ओर गंगा मार्ग से यात्रा कर रहे विदेशी सैलानियों का एक जत्था रविवार की सुबह पांडव क्रूज से नमामि गंगे घाट पहुंचा

By JITENDRA TOMAR | November 2, 2025 11:03 PM

कोलकाता से पटना की ओर गंगा मार्ग से यात्रा कर रहे विदेशी सैलानियों का एक जत्था रविवार की सुबह पांडव क्रूज से नमामि गंगे घाट पहुंचा. घाट पर उतरते ही विदेशी पर्यटक उत्तरवाहिनी गंगा की धारा व प्राकृतिक सौंदर्य देख मंत्रमुग्ध हो गये. उन्होंने गंगा की शांत लहरों को अपने कैमरे में कैद किया. गाइड विनय जायसवाल और कृष्ण इंदू भट्टाचार्य ने उन्हें अजगैवीनाथ धाम की ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता की विस्तार से जानकारी दी. गाइड ने बताया कि सुलतानगंज एकमात्र ऐसा स्थान है जहां गंगा उत्तर की ओर बहती है. यह स्थान मनोकामना ज्योतिर्लिंग के लिए प्रसिद्ध है. पर्यटकों का दल नगर भ्रमण कर पहाड़ी पर स्थित अजगैवीनाथ मंदिर पहुंचा. विदेशी मेहमानों ने भारतीय परंपराओं, पूजा विधियों को नजदीक से देखा. उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित परिक्रमा पथ पर बने आकर्षक चित्रों और कलाकृतियों को देख प्रसन्नता व्यक्त की. सभी ने उन कलात्मक मूर्तियों और दीवारों को अपने कैमरों में सहेज लिया. सैलानियों में कनाडा के 23, इटली का एक और एस्टोनिया जो उत्तरी यूरोप में स्थित है का एक पर्यटक शामिल थे. कनाडा का पर्यटक मिखेल ने कहा अजगैवीनाथ मंदिर की पवित्रता और यहां की संस्कृति मन को शांति देती है. विदेशी सैलानियों ने भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और गंगा तट की जीवन शैली की खुलकर प्रशंसा की. दर्शन व भ्रमण के उपरांत सैलानियों का जत्था पुनः क्रूज पर सवार होकर अपने अगले गंतव्य मुंगेर के लिए रवाना हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है