Bhagalpur News: पर्यटन मंत्री अजगैवीनाथ धाम से बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना

श्रावणी मेला के 22वें दिन शुक्रवार को बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने अपने दर्जनों समर्थकों और साथियों के साथ अजगैवीनाथ धाम से बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर के लिए वाहन से गंगाजल लेकर रवाना हुए

By SANJIV KUMAR | August 1, 2025 11:56 PM

सुलतानगंज, प्रतिनिधि

श्रावणी मेला के 22वें दिन शुक्रवार को बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने अपने दर्जनों समर्थकों और साथियों के साथ अजगैवीनाथ धाम से बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर के लिए वाहन से गंगाजल लेकर रवाना हुए. इससे पहले मंत्री राजू कुमार सिंह ने उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाकर पवित्र गंगाजल भरा और अजगैवीनाथ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया. कहा कि इस धार्मिक यात्रा के माध्यम से मैं जनकल्याण और राष्ट्रहित की कामना कर रहा हूं. श्रावणी मेला में यह विशेष क्षण था जब राज्य के मंत्री आम श्रद्धालुओं की तरह बाबा के शरण में निकले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है