bhagalpur news. आज भूमि सुधार जन कल्याण संवाद करेंगे डिप्टी सीएम, कई कार्यक्रमों में लेंगे भाग
डिप्टी सीएम करेंगे जनसंवाद.
-टाउन हॉल में पहले संवाद करेंगे, फिर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकडिप्टी सीएम सह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा भूमि से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है. इसी क्रम में वह सोमवार को भागलपुर पहुंचकर राजस्व से संबंधित भूमि सुधार जन कल्याण संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां आम लोगों की जमीन से जुड़ी समस्याओं को सुनकर उनके समाधान की दिशा में ऑन द स्पॉट कार्रवाई की जायेगी. दरअसल, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से जुड़ी महत्वपूर्ण सेवाएं आम नागरिकों को तय समय सीमा के अंदर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसके माध्यम से जमीन से संबंधित लंबित मामलों के त्वरित निपटारे पर विशेष जोर दिया जायेगा. डिप्टी सीएम रविवार को ही भागलपुर पहुंच गये हैं.
दो पालियों में होगा कार्यक्रम, पहले संवाद और फिर बैठक
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का कार्यक्रम दो पालियों में होगा. पहली पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 2.50 बजे तक टाउन हॉल में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. वहीं दूसरी पाली में दोपहर 3.30 बजे से शाम पांच बजे तक राजस्व विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक होगी. कार्यक्रम के दौरान अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता, जिले के सभी अंचल अधिकारी, राजस्व अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहेंगे.सुबह से शाम तक कई कार्यक्रमों में लेंगे भाग
डिप्टी सीएम सोमवार सुबह 7.30 बजे अतिथिगृह से बाबा बूढ़ानाथ मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे और पूजा-अर्चना के बाद अतिथिगृह लौटेंगे. इसके बाद सुबह 10.30 बजे आनंद चिकित्सालय रोड स्थित आनंदराम ढांढनिया स्मृति भवन पहुंचेंगे, जहां स्व. सुशील मोदी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. टाउन हॉल में संवाद कार्यक्रम एवं समीक्षा बैठक के बाद वह बाबा बूढ़ानाथ मंदिर में आयोजित भागवत कथा के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. इसके उपरांत सर्किट हाउस लौटकर सड़क मार्ग से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
