bhagalpur news. टीएमबीयू की योगा टीम का रजिस्ट्रेशन नहीं, राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भागीदारी पर संकट
बेंगलुरु में आयोजित होनेवाली अंतर-विश्वविद्यालयीय खेल प्रतियोगिता में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की टीम के भाग लेने पर संकट आ गया है.
बेंगलुरु में आयोजित होनेवाली अंतर-विश्वविद्यालयीय खेल प्रतियोगिता में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की टीम के भाग लेने पर संकट आ गया है. विश्वविद्यालय की योगा टीम को इस प्रतियोगिता में भेजा जाना था. विद्यार्थियों को चयनित भी किया गया. वे कई हफ्तों से अभ्यास कर रहे थे और प्रतियोगिता को लेकर बेहद उत्साहित थे. लेकिन अचानक उन्हें पता चला है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने समय पर टीम का रजिस्ट्रेशन ही नहीं कराया. इस कारण खिलाड़ियों के भविष्य पर प्रश्नचिह्न लग गया है. मारवाड़ी कॉलेज के छात्र राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष हृषिकेश प्रकाश ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों में मारवाड़ी कॉलेज, मुरारका कॉलेज और पीएनए साइंस कॉलेज के विद्यार्थी शामिल हैं. विशेष रूप से मारवाड़ी कॉलेज इंटर कॉलेज योग चैंपियन रहा है और विश्वविद्यालय की जीत की सबसे मजबूत दावेदार टीम इन्हीं कॉलेजों के खिलाड़ी रहे हैं. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में कभी स्पष्ट और समय पर सूचना नहीं दी गयी. कोई नोटिस भी जारी नहीं किया गया. खिलाड़ियों ने बताया कि वे सभी इंटर कॉलेज प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं. यदि रजिस्ट्रेशन समय पर हो जाता, तो वे विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने के लिए पूरी तरह तैयार थे. युवा नगर अध्यक्ष राजेश कुमार राजा ने बताया कि खिलाड़ियों को चार दिनों तक विश्वविद्यालय का चक्कर लगवाना और फिर कमजोर प्रदर्शन के नाम पर दोष देना शर्मनाक है. विश्वविद्यालय कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश झा ने मांग की कि जिम्मेदार पदाधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए और छात्रों को प्रतियोगिता में भेजने की व्यवस्था होनी चाहिए. छात्र जिला अध्यक्ष सत्यम मिश्रा ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने तुरंत समाधान नहीं किया, तो छात्र आंदोलन के लिए भी तैयार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
