bhagalpur news. टीएमबीयू के दिनकर हॉल से एक माह में दूसरी बार चोरी
टीएमबीयू के दिनकर हॉल में एक माह के अंदर दो बार चोरी की घटना हो चुकी है
भागलपुर
टीएमबीयू के दिनकर हॉल में एक माह के अंदर दो बार चोरी की घटना हो चुकी है. इसे लेकर विवि के अधिकारी मूकदर्शक बने हैं. मामले को लेकर ठोस कार्रवाई अबतक नहीं की गयी है. बताया जा रहा है कि 31 मार्च को विवि में ईद की छुट्टी थी. उसी दिन हॉल में लगे छह पंखे की चोरी हो गयी है. इससे पहले होली की छुट्टी में हॉल का दरवाजा तोड़कर खिड़की का लोहा, ट्यूब लाइट व बिजली तार आदि की चोरी हुई थी.
मामले को लेकर पीजी मैथिली विभाग के हेड सह ओल्ड पीजी कैंपस इंचार्ज प्रो रामसेवक सिंह ने विवि प्रॉक्टर व रजिस्ट्रार को चोरी की घटना को लेकर लिखित जानकारी दी. कहा कि होली में हुई चोरी को लेकर भी प्राॅक्टर को लिखित सूचना दी गयी थी, लेकिन विवि से पत्र भेजकर कहा गया कि ओल्ड पीजी कैंपस इंचार्ज अपने स्तर पर विवि थाना में प्राथमिकी दर्ज कराये. जबकि विवि के संपत्ति के मालिक प्रॉक्टर ही होते है. उधर, दिनकर हॉल में लगे दरवाजा व खिड़की को कई जगहों से तोड़ा गया, ताकि चोर आसानी से हॉल में प्रवेश कर सके. ऐसे में दिनकर हॉल में परीक्षा होती है, तो छात्र-छात्राओं को गर्मी, बिजली की रोशनी आदि की कमी से जूझना पड़ सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
