bhagalpur news. परीक्षा तिथि में बदलाव को लेकर नोटिस जारी नहीं होने से सौकड़ों विद्यार्थियों की छूटी परीक्षा
टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन की परीक्षा कई कॉलेजों के छात्र-छात्राओं की छूट गयी है.
भागलपुर टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन की परीक्षा कई कॉलेजों के छात्र-छात्राओं की छूट गयी है. परीक्षा 26 मार्च को विवि में आयोजित की गयी थी. इसे लेकर बुधवार को एबीवीपी के नेतृत्व में टीएनबी, मारवाड़ी, एसएम आदि कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा नियंत्रक व डीएसडब्ल्यू को लिखित शिकायत की. छात्रों का कहना है कि परीक्षा को लेकर विवि में दो बार तिथि में बदलाव किया गया है, लेकिन दूसरी बार हुई बदलाव की जानकारी विवि व कॉलेजों से छात्रों को नहीं दी गयी. ऐसे में 26 मार्च को हुई स्नातक सेमेस्टर वन की परीक्षा छूट गयी है. छात्रों ने बताया कि परीक्षा की तिथि में बदलाव को लेकर कॉलेजों ने भी अपने वेबसाइट पर नोटिस जारी नहीं किया. बताया कि विषयों की पढ़ाई हिंदी में होती है, लेकिन प्रश्न पत्र अंग्रेजी में पूछा जाता है. ऐसे में छात्र-छात्राओं की परीक्षा में बढ़िया अंक कैसे आ पायेगा. एबीवीपी के विवि इकाई अध्यक्ष राजा यादव ने कहा कि विवि से अगर नोटिस जारी होता, तो कॉलेजों को भी अपने-अपने वेबसाइट पर इसकी जानकारी देनी चाहिये. करीब ढ़ाई सौ छात्र-छात्राओं की परीक्षा छूट गयी है. विवि प्रशासन से मांग की है कि एक बार फिर से परीक्षा ली जाये. ऐसा नहीं करने पर कॉलेजों से लेकर विवि तक आंदोलन किया जायेगा. मौके पर प्रदेश सह मंत्री कुणाल पांडे, जिला संयोजक रोहित राज, विवि उपाध्यक्ष प्रभाकर मंडल, आदर्श सिंह, लक्ष्मण कुमार, सनी चौधरी, कल्याणी कुमारी, आशीष देवव्रत आदि मौजूद थे. कोट परीक्षा की तिथि में बदलाव को लेकर सभी कॉलेजों को पत्र भेजा गया था. अब कॉलेजों से परीक्षा की तिथि को लेकर नोटिस जारी नहीं किया जाता है. ऐसे में विवि कहां से दोषी है. डॉ कृष्ण कुमार, परीक्षा नियंत्रक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
