bhagalpur news. टीएमबीयू को अंग्रेजी विषय में 14 नये असिस्टेंट प्रोफेसर मिले

टीएमबीयू को बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा अंग्रेजी विषय में 14 असिस्टेंट प्रोफेसर आवंटित किये गये हैं

By ATUL KUMAR | April 1, 2025 1:22 AM

भागलपुर.

टीएमबीयू को बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा अंग्रेजी विषय में 14 असिस्टेंट प्रोफेसर आवंटित किये गये हैं. आयोग ने रिजल्ट जारी करने के बाद इन शिक्षकों की विश्वविद्यालयों में तैनाती कर दी है. हालांकि, इनमें से एक शिक्षक का हाल ही में निधन हो गया, जिससे अब 13 असिस्टेंट प्रोफेसर ही योगदान देंगे. इनमें जॉयदीप मुखर्जी, संतोष कुमार (दो शिक्षक), मोनी कुमारी, राजेश ठाकुर, सुनील कुमार, संजीव कुमार, अभिषेक कुमार, गुलफाम, मो सरफराज सिद्दिकी, सुधीर कुमार भास्कर, आशीष कुमार और पूर्णिमा प्रियदर्शी शामिल हैं.

टीएमबीयू में लंबे समय से अंग्रेजी विषय में शिक्षकों की कमी थी, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी. इन नयी नियुक्तियों से शिक्षण व्यवस्था में सुधार की उम्मीद है. विवि प्रशासन जल्द ही इन शिक्षकों को संबंधित कॉलेजों और विभागों में योगदान देने का निर्देश जारी करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है