bhagalpur news. बाढ़ के पानी से घिरा टीएमबीयू प्रशासनिक भवन, नाव से पहुंच रहे छात्र व कर्मी
बाढ़ के कारण टीएमबीयू प्रशासन की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं.
By ATUL KUMAR |
August 9, 2025 1:25 AM
बाढ़ के कारण टीएमबीयू प्रशासन की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. शुक्रवार शाम तक गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण बाढ़ का पानी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में प्रवेश कर गया. हालात ऐसे हो गए हैं कि विद्यार्थियों और कर्मचारियों को प्रशासनिक कार्यों के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. कैश शाखा से शुक्रवार को छात्रों को परीक्षा फॉर्म लेने के लिए पानी में उतरकर जाना पड़ा. शाखा परिसर तक पहुंचना मुश्किल हो गया है. विवि प्रशासन ने सभी शाखाओं को अलर्ट कर दिया है. शाखाओं ने जरूरी दस्तावेजों को पानी से बचाने के लिए टेबल और अलमारियों में ऊंचाई पर सुरक्षित रख दिया है.
जल्द ही शाखाओं के अंदर पानी घुसने की आशंका
...
सीनेट सदस्य रंजीत कुमार ने बताया कि जिस तेजी से जलस्तर बढ़ रहा है, उससे जल्द ही शाखाओं के भीतर भी पानी घुसने की आशंका है. बताया कि अगर फाइलों की जरूरत पड़ती है, तो कर्मियों को पानी में चलकर सेक्शन तक जाना पड़ेगा. यह कार्य अत्यंत जोखिम भरा हो सकता है, क्योंकि बाढ़ के साथ विषैले जीवों का खतरा भी बढ़ जाता है. विवि परिसर में पूर्व में भी बाढ़ के समय सांप, बिच्छू जैसे जहरीले जीव देखे गए हैं.
लालबाग में भी कई शिक्षकों ने खाली किया आवास
उधर, लालबाग स्थित विवि के आवासीय परिसर में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. कई शिक्षकों ने आवास खाली कर दिया है, जबकि कुछ ग्राउंड फ्लोर से प्रथम तल पर शिफ्ट हो गए हैं. विवि छात्रावासों में भी पानी का संकट बढ़ गया है. सुरक्षा कारणों से छात्राओं को हॉस्टल खाली करा दिया गया है. कुलपति आवास के समीप भी बाढ़ का पानी फैल गया है. कर्मचारियों को वहां ठेले के सहारे आना-जाना पड़ रहा है. परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि परीक्षा फॉर्म भराने की प्रक्रिया चल रही है. परीक्षा तिथि को लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देश के अनुसार निर्णय लिया जाएगा. कुलसचिव डॉ रामाशीष पूर्वे ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन बाढ़ की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है. आवश्यकता अनुसार आगे जरूरी निर्णय लिए जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है