Bhagalpur News: झांकी के लिए टिंकू चौधरी को सर्वश्रेष्ठ कलाकार का पुरस्कार
अजगैवीनाथ मंदिर परिसर में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
अजगैवीनाथ मंदिर परिसर में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
प्रतिनिधि, सुलतानगंज
महाशिवरात्रि पर अजगैवीनाथ मंदिर से निकाली गयी झांकी को मंगलवार को मंदिर प्रांगण में मठ के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरि ने पुरस्कृत किया. चलंत झांकी में प्रथम स्थान पाने वाले फिटनस ग्रुप को नकदी एवं प्रशस्ति पत्र, शिल्ड दिया गया. मुकेश कुमार चौधरी उर्फ टिंकू चौधरी को सर्वश्रेष्ठ युवा झांकी कलाकार घोषित करते हुए 51 सौ रुपया नकद शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया. युवा झांकी में प्रथम एवं सर्वश्रेष्ठ कलाकार का पुरस्कार गणेश क्लब, बाल झांकी में प्रथम पुरस्कार एवं सर्वश्रेष्ठ कलाकार रौनक कोचिंग सेंटर को दिया गया. युवा एवं बाल झांकी में प्रथम से लेकर पंचम स्थान तक पाने वाले को नकदी, शिल्ड, प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.युवा झांकी में द्वितीय स्थान पतंजलि योग समिति को
युवा झांकी में द्वितीय स्थान पतंजलि योग समिति चौक बाजार, तृतीय स्थान अजूबा राक्षसनी, बाल झांकी में द्वितीय स्थान शिव आर्ट राधा कृष्ण, तृतीय स्थान शिव पार्वती विवाह, चलंत झांकी में द्वितीय स्थान झांसी की रानी, तृतीय स्थान वासुदेव कृष्ण को टोकरी में लेकर चलते हुए को मिला. मौके पर विनोद यादव, सुबोध यादव, कालीचरण, संजय चौधरी, पंकज यादव, निरंजन चौधरी,रंजीत साह, रामायाण शरण, प्रदीप प्यासा, करुण कुमार झा, राकेश कुमार, राहुल कुमार, अखिलेश दास,दीपांकर प्रसाद, विकास दास,ललन यादव, शशिभूषण मंडल, पप्पू दास, राकेश कुमार आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का मंच संचालन रंजीत साह एवं प्रदीप प्यासा ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
