bhagalpur news. तिलकामांझी चौक पर अब नो-वेंडिंग व नो-पार्किंग जोन का साइनबोर्ड
नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की ओर से नो-वेंडिंग जोन और नो-पार्किंग जोन के साइनबोर्ड को लगाना शुरू कर दिया है.
नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की ओर से नो-वेंडिंग जोन और नो-पार्किंग जोन के साइनबोर्ड को लगाना शुरू कर दिया है. इसकी शुरुआत तिलकामांझी चौक से की गयी है. बोर्ड पर स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि नियमों का उल्लंघन करने पर 500 रुपये जुर्माना लगेगा. बार-बार नियम तोड़ने पर यह जुर्माना दोबारा लिया जायेगा. इसके साथ ही यातायात पुलिस ने निर्देश दिया कि गोलंबर से 100 मीटर तक वाहन न रोके जायें. ऐसा करने पर नो-पार्किंग का जुर्माना 500 रुपये होगा और आदेश की अवहेलना करने पर 2,000 रुपये जुर्माना देना पड़ेगा. नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इन नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा एवं व्यवस्था बनाये रखें. दुकानदारों और ऑटो चालकों को समझाया नगर निगम के टाउन प्लानर मन्नू यादव और ट्रैफिक पुलिस टीम ने चौक पर साइनबोर्ड लगाने के बाद दुकानदारों और ऑटो-रिक्शा चालकों को नियमों के पालन के महत्व के बारे में बताया. उन्हें यह समझाया गया कि सड़क पर वाहन रोकने या वेंडिंग करने से ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता है. साथ ही एसएसपी आवास के मुहाने पर बैठने वाले मोची के लिये घूरन पीर बाबा चौक के पास अलग स्थान देकर बैठने की व्यवस्था की जायेगी, ताकि उन्हें असुविधा न हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
