bhagalpur news.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों हो सकता है तिलकामांझी की प्रतिमा का अनावरण

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर में अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानी तिलकामांझी की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने को लेकर कवायद तेज कर दी गयी है

By ATUL KUMAR | March 30, 2025 12:51 AM

भागलपुर

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर में अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानी तिलकामांझी की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने को लेकर कवायद तेज कर दी गयी है. प्रतिमा का अनावरण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों कराने का निर्णय लिया गया है. टीएमबीयू के लिए यह ऐतिहासिक दिन होगा. पिछले साल राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल से कहा था कि तिलकामांझी के नाम पर आप कुछ कीजिए, क्योंकि उनके नाम पर स्थापित विश्वविद्यालय के आप कुलपति हैं. कुलपति ने कहा कि राष्ट्रपति की भावनाओं का ख्याल रखते हुए तिलकामांझी की प्रतिमा विवि परिसर में स्थापित करने का निर्णय लिया है. यह निर्णय 22 मार्च को आयोजित सीनेट की बैठक में लिया गया था. जून के अंतिम सप्ताह में तिलकामांझी की प्रतिमा का अनावरण राष्ट्रपति के हाथों कराया जायेगा. कुलपति खुद दिल्ली जाकर राष्ट्रपति को आमंत्रण पत्र सौंपेंगे.

तीन अप्रैल को रखी जायेगी आधारशिला

पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि तीन अप्रैल को दोपहर डेढ़ बजे प्रशासनिक भावन के सामने निर्धारित स्थल पर तिलकामांझी प्रतिमा निर्माण की आधारशिला कुलपति प्रो जवाहर लाल रखेंगे. प्रतिमा स्थल परिसर में तिलकामांझी वाटिका का सौंदर्यीकरण, परिसर का समतलीकरण और मिट्टी भराई कार्य, छात्रों, अभिभावकों और आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था की जायेगी. प्रतिमा स्थापित सहित इससे जुड़े अन्य सभी कार्यों के लिए एक प्रबंधन समिति का भी गठन किया गया है. इसके पदेन सचिव सिंडिकेट सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा को बनाया गया है.

इनसे लिया जायेगा सहयोग

प्रतिमा निर्माण का कार्य जनसहयोग से किया जायेगा. मूर्ति स्थापना के लिए बनायी गयी समिति ने कुलपति को सूचित किया है कि इस कार्य में टीएमबीयू के सीनेट व सिंडिकेट सदस्यों के अलावा भागलपुर के शिक्षाविद और समाजसेवी बढ़-चढ़ कर सहयोग करेंगे.

आज आर्किटेक्ट करेंगे प्रतिमा स्थल का मुआयना

प्रतिमा निर्माण के लिए आर्किटेक्ट को बुलाया गया है. रविवार को आर्किटेक्ट प्रतिमा स्थल जायेंगे. प्रतिमा निर्माण को लेकर कुलपति के साथ आयोजित बैठक में सिंडिकेट सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा, डॉ शंभू दयाल खेतान, डिप्टी मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन, सीनेट सदस्य डॉ प्रवीण सिंह कुशवाहा, वित्त समिति के सदस्य डॉ गौरी शंकर डोकानिया, प्रॉक्टर डॉ अर्चना कुमारी साह, कुलसचिव डॉ रामाशीष पूर्वे, मारवाड़ी वित्त समिति के अध्यक्ष सज्जन किशोरपुरिया, पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है