Bhagalpur news सड़क किनारे मिला तिलदेव मंडल का शव
सुलतानगंज अपर रोड स्थित अपोलो डायग्नोस्टिक के सामने रविवार देर रात सड़क किनारे एक शव पड़ा मिला.
सुलतानगंज अपर रोड स्थित अपोलो डायग्नोस्टिक के सामने रविवार देर रात सड़क किनारे एक शव पड़ा मिला. सूचना पर सुलतानगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाना लायी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी शुरू कर दी है.थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि मृतक की जेब से मोबाइल बरामद हुआ. उसी आधार पर परिजनों से संपर्क किया गया. रविवार शाम मृतक की पहचान फतेहपुर पचरुखी शाहकुंड के तिलदेव मंडल (40) के रूप में हुई. पत्नी पिंकी देवी ने बताया कि पति पैर से दिव्यांग थे, बावजूद इसके गोवा में रह कर राजमिस्त्री का काम करते थे और परिवार का भरण-पोषण करते थे. हाल ही में वह विषहरी पूजा में घर आये थे. उनके पुत्र तूफान कुमार का पैर लगभग तीन साल की उम्र में टूट गया था. पति ने बाबा से मन्नत मांगी थी कि बेटा स्वस्थ होकर दौड़ने लगे, तो उसे लेकर बाबाधाम जल चढ़ाने जायेंगे. इस मन्नत को पूरा करने के लिए वह बेटे और मां के साथ बाबाधाम रवाना हुए थे. गांव से चार बस और एक ट्रैक्टर श्रद्धालु निकले थे, लेकिन यात्रा के बीच उनका शव सड़क किनारे पड़ा मिला. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है. पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष ने कहा कि मौत के सही कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. सोमवार को शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा.
रेलवे ट्रेक किनारे पानी भरे गड्ढ़े से मिले युवक के शव की हुई पहचान
नवगछिया रंगरा चौक भवानीपुर गांव के पास रेलवे ट्रेक किनारे पानी भरे गड्ढ़े से मिले युवक की शव की पहचान हो गयी है. मृतक नवगछिया थाना के मनियामोर के अजीर खा का पुत्र मो ऐयान खान(14) है. पांच सितंबर से ही किशोर लापता था. मां रवा खातून ने नवगछिया थाना में आवेदन दिया था. बताया कि मेरा पुत्र मंदबुद्धि का है. पांच सितंबर को गांव से जुलूस निकला था. जुलूस के साथ मेरा पुत्र गया था. 12 दिन में जुलूस वापस आया, किंतु मेरा पुत्र वापस नहीं लौटा. इस बीच पता चला कि रंगरा थाना की पुलिस ने भवानीपुर के पास रेल पटरी किनारे पानी भरे गढ़े से शव बरामद किया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर पहचान के लिए सुरक्षित रखा था. शव को देखा, तो वह मेरे पुत्र का शव था. रंगरा थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. शव पानी में फूल जाने से शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं दिख रहे थे. प्रथम दृष्टया डूबने से मौत प्रतीत हो रहा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. परिजन के बयान पर यूडी का केस दर्ज किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
