Bhagalpur News: भागलपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, संवेदनशील जगहों की बढ़ायी निगरानी

मालदा रेल मंडल अलर्ट, स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था का ले रहे जायजा

By SANJIV KUMAR | May 10, 2025 1:18 AM

मालदा रेल मंडल अलर्ट, स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था का ले रहे जायजा

वरीय संवाददाता, भागलपुर

देश में युद्ध के हालात के बीच मालदा रेल मंडल अलर्ट है. मंडल के भागलपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. यात्रियों के सामानों की जांच की जा रही है. डिविजन के अधीन जमालपुर से लेकर मालदा के बीच सभी बड़े स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. दरअसल, पाकिस्तान से तनाव के बीच जिला प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर एडवाइजरी जारी की है और इसके मद्देनजर भागलपुर रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. संवेदनशील जगहों की निगरानी बढ़ायी गयी है. सादी वर्दी में जीआरपी व आरपीएफ के सिपाहियों को लगाया गया है.

आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश

रेलवे अधिकारी यात्रियों को सुरक्षा इंतजाम के बारे में बता रहे हैं. आग बुझाने वाले यंत्रों को तैयार रखा गया है. प्रवेश व निकास द्वार पर जगह को खाली कराने के लिए तैयारी को बोला गया है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आरपीएफ को तैयार रहने को कहा गया है. आरपीएफ ने यात्रियों की सुरक्षा बढ़ा दी है. रेलवे अस्पताल में जीवनरक्षक दवाइयों व मरहम पट्टी सहित स्ट्रेचर की लिस्ट तैयार करायी जा रही है. कुली व स्ट्रेचर की व्यवस्था रखने को बोला गया है. आरपीएफ व स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से स्टेशन की सुरक्षा में बैठक कर रहे हैं. ट्रेनों पर जाने से पहले सुरक्षाकर्मियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये जा रहे हैं. यात्रियों के सामान की जांच के लिए सतर्कता बरती जा रही है. आरपीएफ इंस्पेक्टर के अनुसार आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है