Bhagalpur news 3.25 करोड़ के दो किलो स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
बिहपुर थाना की पुलिस ने 3.25 करोड़ के दो किलो स्मैक के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया.
बिहपुर थाना की पुलिस ने 3.25 करोड़ के दो किलो स्मैक के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार ब्राउन शुगर तस्कर खगड़िया जिला पसराहा थाना सतीश नगर का गौतम राय, मणिपुर के गंगला गुरंग उर्फ मंगला राय, संजना थापा है. नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने प्रेसवार्ता में जानकारी दी कि 18 अगस्त को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवध असम ट्रेन से दो संदिग्ध महिला उतरी है. महिला महिंद्रा कंपनी के एक्सयुवी 300 कार से नवगछिया जा रही है. सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत करा बिहपुर थाना टीम ने बिहपुर पावर सब स्टेशन के सामने वाहन जांच प्रारंभ की. जांच के क्रम में बिहपुर की ओर से आती कार एक्सयुवी को रुकने का इशारा करने पर वाहन चालक गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर भागने का प्रयास करने लगा. बल के सहयोग से उसे पकड़ कर वाहन व वाहन में सवार दोनों महिलाओं की तलाशी ली गयी. गंगला गुरंग उर्फ मंगला राय के बदन से काला रंग के प्लास्टिक में पैक कुल दो पैकेट में 1056.64 ग्राम व संजना थापा (मणिपुर) के पास से 1047.77 ग्राम कुल मात्रा-2098.41 ग्राम (कीमत करीब 3-3.5 करोड़) भूरे रंग का ब्राउन शुगर जैसा पदार्थ बरामद हुआ. पुलिस ने वाहन व स्मैक को जब्त कर दोनों महिलाओं व वाहन चालक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद ब्राउन शुगर के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि ब्राउन शूगर डिलीवरी करने के एवज में दोनों को मोटी रकम दी जाती है. यह लोग मणिपुर से ब्राउन शुगर लेकर गिरफ्तार गौतम राय व फरार अभियुक्त मांगन कुमार नवगछिया को पहुंचाने आये थे.
बिहपुर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत पांच नामजद व अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. छापेमारी टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है. छापेमारी टीम में बिहपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा, पुअनि रिया कुमारी, सअनि अशोक कुमार, सुजेंद्र विश्वास, विद्यानंद तिवारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
