Bhagalpur newsछठ पूजा सामग्री बेच रहे तीन बालक से मारपीट, एक धराया

छठ पूजा को लेकर सब्जी मार्केट में घूम-घूमकर पूजन सामग्री बेच रहे तीन बालकों को मारपीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है.

By JITENDRA TOMAR | October 26, 2025 9:57 PM

सुलतानगंज में छठ पूजा को लेकर सब्जी मार्केट में घूम-घूमकर पूजन सामग्री बेच रहे तीन बालकों को मारपीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है. घायल बालक दीपक कुमार, रोहित कुमार और सनोज कुमार सभी ग्राम मनोहरपुर, मधुसूदनपुर (भागलपुर) के हैं. तीनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से रेफरल अस्पताल सुलतानगंज लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देख मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. घायल दीपक कुमार ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में आरोप लगाया है कि सब्जी मार्केट के एक आरोपित ने उसे सुनसान स्थान पर ले जाकर स्मैक पीने के लिए पैसा मांगा, नहीं देने पर पैसे छीन लिये और मारपीट कर घायल कर दिया. रोहित कुमार और सनोज कुमार से भी मारपीट की व उनसे पैसे छीन लिया. पुलिस ने मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मारपीट कर जान से मारने के प्रयास का आरोप सुलतानगंज. बड़बिल्ला के दिलीप मांझी ने कुछ लोगों पर मारपीट कर कमरे में बंद रखने और जान से मारने के प्रयास का गंभीर आरोप लगा नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. दिलीप मांझी ने आवेदन में बताया कि आरोपितों ने पहले उसे मारपीट कर एक घर में बंद कर दिया. देर रात उसकी आंखों पर पट्टी बांध कर बाइक से गंगा तट की ओर ले जाया जा रहा था. ब्लॉक के पास पहुंचने पर उसने किसी तरह हाथ-पैर चला कर भागने की कोशिश की, जिससे बाइक सड़क पर गिर गयी. गिरने के बाद भी आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की. इस बीच डायल 112 पुलिस गश्ती दल के मौके पर पहुंचने से आरोपित वहां से फरार हो गये. पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा तथा मामले की जांच शुरू कर दी है. चैन स्नैचिंग के आरोप में महिला पकड़ायी नारायणपुर. भवानीपुर थानाक्षेत्र के मधुरापुर बाजार में गनौल गांव की एक महिला का चैन स्नैचिंग के आरोप में एक महिला को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. महिला को उसका स्नैचिंग किया हुआ चैन वापस मिल गया है. आरोपी महिला कभी अररिया तो कभी हाजीपुर का पता बताती है. पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है