Bhagalpur news पीड़ित पिता को केस उठाने व जान मारने की दी धमकी

हत्यारोपित के पिता और उनके सहयोगियों पर केस उठाने व जान मारने की धमकी देने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया

By JITENDRA TOMAR | November 15, 2025 10:47 PM

खरीक झांव गांव के वशिष्ठ साह ने जेल में बंद हत्यारोपित के पिता और उनके सहयोगियों पर केस उठाने व जान मारने की धमकी देने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा कि गांव के रामु कुमार मंडल और नीतीश कुमार ठाकुर ने सात नवंबर की रात मेरे 12 वर्षीय पुत्र की गला रेतकर हत्या कर दी थी. मैं खरीक थाना में दोनों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने घटना के दिन दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना के बाद लगातार मुझे और मेरे पूरे परिवार पर केस उठाने का दबाव बना रहे हैं. केस नहीं उठाने पर पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी दे रहे हैं. 11 नवंबर की रात 01: 30 रामू के पिता कैलाश मंडल, भाई गुलशन कुमार, नीतीश के पिता सुदीन ठाकुर व दो अन्य अज्ञात अचानक मेरे घर पर आये व कहा कि केस उठा लो, अन्यथा, पूरे परिवार की हत्या कर दूंगा. मैं व मेरा परिवार पूरी तरह डरा व सहमा है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि उक्त आरोपित कभी भी मेरे या मेरे परिवार के साथ बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन मिला है. सनहा दर्ज कर जांच की जा रही है. सात नवंबर की रात रामू ने अपने दोस्त नीतीश के साथ मिलकर 12 वर्षीय आदित्य की गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी.

कोदवार में कट्टा बरामद

घोघा पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना पर कोदवार गांव में चंद्रकिशोर साह के घर में छापेमारी की. छापेमारी में उसके घर से एक कट्टा बरामद हुआ है. घोघा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि चंद्रकिशोर साह घर से भागने में सफल रहा. घोघा थाना में मामला दर्ज कर घोघा पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है