bhagalpur news.इंटर परीक्षा से वंचित या फेल विद्यार्थी आज से करें आवेदन
इंटर परीक्षा 2025 में फेल या परीक्षा से वंचित हुए विद्यार्थियों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इसी सत्र में पास करने का एक मौका दिया जा रहा है
भागलपुर.
इंटर परीक्षा 2025 में फेल या परीक्षा से वंचित हुए विद्यार्थियों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इसी सत्र में पास करने का एक मौका दिया जा रहा है. ऐसे छात्र विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. एक अप्रैल से परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा मई माह में होगी और 31 मई तक रिजल्ट जारी किया जायेगा. जानकारी के अनुसार सत्र 2021-23, 2022-24 के वैसे परीक्षार्थी जो अभी तक किसी कारणवश परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे, वे भी इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं.
अंकों से असंतुष्ट विद्यार्थी स्क्रूटनी के लिए भी आज से करें आवेदन
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 की कॉपियों की स्क्रूटनी के लिए भी तिथि जारी कर दी है. कोई विद्यार्थी अगर किसी विषय या एक से अधिक सभी विषयों में प्राप्त अंकों से असंतुष्ट हैं, तो वह अपनी उत्तर पुस्तिका की स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकता है. आवेदन वेबसाइट intermediate.bsebscutiny.com और biharboardonline.com पर एक से आठ अप्रैल तक कर सकता है. स्क्रूटनी के लिए प्रत्येक विषय के लिए 120 रुपये देने होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
