bhagalpur news. गोद में लिये बच्चों के गले से चेन उड़ाने वाला चोर गिरफ्तार, भेजा जेल

आय दिन गोद में लिये बच्चों के गले से सोने की चकती, चेन व लॉकेट उड़ाने के मामले सामने आते रहते हैं. सोमवार को भी इसी तरह की एक घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में हुई

By ATUL KUMAR | March 12, 2025 12:08 AM

संवाददाता, भागलपुर आय दिन गोद में लिये बच्चों के गले से सोने की चकती, चेन व लॉकेट उड़ाने के मामले सामने आते रहते हैं. सोमवार को भी इसी तरह की एक घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में हुई. जहां एक व्यक्ति एक ही परिवार के दो बच्चों में एक के गले से सोने का लॉकेट काट चुका था और दूसरे बच्चे के गले से लॉकेट काटने के फिराक में था. तभी बच्चों को लेकर जा रही महिला की नजर शातिर पर पड़ी और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिस पर लोगों ने चोर को पकड़ लिया. चोर काजीचक मोहल्ले का रहने वाला रौशन कुमार है. हालांकि, उसके पास से लॉकेट बरामद नहीं किया गया. रौशन ने पुलिस को बताया कि उसने लॉकेट काटने के बाद उसे अपने साथ आये साथी चांद को लॉकेट थमा दिया था. जिसे लेकर चांद वहां से भाग गया. मामले में त्रिमूर्ति चौक निवासी शिवेंद्र कुमार के लिखित आवेदन पर केस दर्ज कर कोतवाली पुलिस ने आरोपित रौशन कुमार को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. तीन बाइक सहित पिकअप चोरी मामले में केस दर्ज भागलपुर. शहर में बढ़ रही बाइक चोरी के मामलों को लेकर पुलिस अधिकारी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. विगत दो-तीन दिनों के भीतर चोरी हुए वाहनों के मामले में शहरी पुलिस अनुमंडल में कुल चार केस दर्ज कराये गये हैं. जिसमें तिलकामांझी थाना क्षेत्र से दो बाइक, मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र से एक बाइक और बरारी थाना में पिकअप ट्रक चोरी का मामला शामिल है. बड़ी खंजरपुर निवासी राजा तांती ने 10 मार्च की सुबह 10.30 बजे सिविल कोर्ट के गेट नंबर एक के पास से बाइक चोरी मामले में केस दर्ज कराया है. वहीं खगड़िया के पसराहा के रहने वाले चंदन कुमार ने तिलकामांझी थाना क्षेत्र के कचहरी चौक स्थित एक मॉल के बाहर से बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी है. जगदीशपुर के मुखेरिया गांव के रहने वाले नकुल कुमार ने 10 मार्च को दिन 10 बजे गुड़हट्टा चौक स्थित एक बैंक के बाहर से उनकी बाइक चोरी होने को लेकर केस दर्ज कराया है. इधर, बरारी क्षेत्र के कटहलबाड़ी के रहने वाले प्रकाश यादव ने विगत 10 मार्च को दोपहर ढाई बजे बरारी हाईस्कूल के पास से लाल रंग की उनकी पिकअप ट्रक चोरी होने की शिकायत की है. उक्त सभी मामलों में पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है