Bhagalpur news दुर्गापूजा के दौरान सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजाम
सुलतानगंज थाना परिसर में रविवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में पूजा समितियों के अध्यक्ष, सदस्य व गण्यमान्य लोगों के अलावे जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और सुझाव दिया.
सुलतानगंज थाना परिसर में रविवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में पूजा समितियों के अध्यक्ष, सदस्य व गण्यमान्य लोगों के अलावे जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और सुझाव दिया. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार दुर्गा पूजा शांति, सौहार्द और नियमों के पालन के साथ संपन्न होगी. पंडाल के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. पंडाल में बिजली के खुले तार का उपयोग नहीं किया जायेगा और आग से बचाव के सभी उपाय किये जायेंगे. सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश दिया गया. दुर्गा प्रतिमा विसर्जन निर्धारित रूट से किया जायेगा. नप के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि नगर परिषद की ओर से पंडाल और मंदिरों की सफाई की पूरी व्यवस्था की जायेगी. सभी दुर्गा मंदिरों में सफाई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. विसर्जन घाट और रूट पर भी नगर परिषद की ओर से पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पूजा के दौरान पंडालों में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहेगी. हर मंदिर में पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया जायेगा. सरकार की सभी गाइडलाइन का पालन अनिवार्य होगा. अष्टमी से विसर्जन तक यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित किया जायेगा. बैठक में उपस्थित पार्षदों और जनप्रतिनिधियों ने भी सुझाव दिये, जिन पर अमल करने का भरोसा दिया गया. सुलतानगंज में दुर्गा पूजा व्यवस्थित और सुरक्षित रूप से की जायेगी. बैठक में राजपति यादव, विनय शर्मा, संजीव झा, पप्पू झा, शिवम र्चाधरी, डॉ कुमारी अलका चौधरी, चंदन कुमार, मो अफरोज आलम, मो मेराज, कैलाश यादव, विकास कर्ण, प्रेम प्रभात सिन्हा, रानी झा, संजय चौधरी, रुबी देवी, नवीन कुमार बन्नी, शुभम चौधरी, विपिन मंडल, मो मंजूर,मो इजराइल, सन्नी चौधरी सहित शहर के कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.घोघा थाना में परिसर में शांति समिति की बैठक
दुर्गा पूजा को लेकर घोघा थाना में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता सर्किट इंस्पेक्टर सुबोध कुमार राव व थाना थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने की. बैठक में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने पर विचार विमर्श हुआ. पूजा, विसर्जन सहित कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई. मेला में सीसीटीवी कैमरा लगाने व स्वयं सेवकों का दल गठित करने का निर्देश थानाध्यक्ष ने दिया. उन्होंने कहा कि आप लोग भी सहयोग करें. शराबी व असामाजिक तत्वों की तत्काल सूचना दें. बैठक में राजकुमार मंडल, ब्रजेश मंडल, श्याम यादव, संजय यादव, अरविंद भारती, बब्लू यादव, जयलाश मंडल, मनकू पाठक सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.मेला संचालन के लिए लाइसेंस अनिवार्य
भवानीपुर थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थानाध्यक्ष शंभु कुमार व संचालन एडिशनल प्रभारी धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने किया. बैठक में भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर, भवानीपुर दुर्गा मंदिर, चौहद्दी नारायणपुर दुर्गा मंदिर, रेलवे-स्टेशन नारायणपुर दुर्गा मंदिर, शाहपुर चौहद्दी दुर्गा मंदिर के पूजा समिति सह मेला कमेटी में आपसी सौहार्द से दुर्गा पूजा करने की अपील की गयी. मेला के दौरान मंदिर परिसर में महिला एवं पुरुष पुलिस बल तैनात रहेंगे. असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी. मेला संचालन के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. निर्धारित मार्ग से ही विसर्जन जुलूस निकाला जायेगा. घाट पर गोताखोर व आपदा मित्र तैनात किये जायेगें. मौके पर रेलवे के वाणिज्य प्रबंधक सुदेश कुमार, सिंधु शर्मा, चितरंजन सिंह कुशवाहा, अब्दुल रहमान, बाबू साहब, प्रो अयुब अली, मो शमीद अली सहित अन्य लोग मौजूद थे.शांति समिति की बैठक
शारदीय नवरात्र को लेकर कदवा थाना प्रभारी नागेश्वर प्रसाद सिंह ने खैरपुर दुर्गा मंदिर परिसर में शांति समिति की बैठक की. बैठक में आपसी सद्भाव भाईचारे के बीच शारदीय नवरात्र मनाने का संकल्प लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शांति समिति की बैठक भरोसा सिंह टोला व शिव मंदिर प्रांगण में हुई. कदवा पंचायत के मुखिया नरेश सिंह, बबलू मंडल, संजय मंडल, भूतपूर्व मुखिया अजय सिंह, खैरपुर पंचायत के मुखिया पंकज जयसवाल, सरपंच सुबोध कुमार मिश्रा मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
