bhagalpur news. गोरधई नदी के पास नाला ले जाया जायेगा, खेतों में जलजमाव का स्थायी समाधान होगा

मेयर डॉ बसुंधरालाल ने भागलपुर नगर क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक रोहित पांडे के साथ बुधवार को गोराडीह प्रखंड अंतर्गत नगर निगम के नालों के पानी से किसानों के खेतों में महीनों से जलजमाव की समस्या का निरीक्षण किया.

By NISHI RANJAN THAKUR | December 18, 2025 12:02 AM

मेयर डॉ बसुंधरालाल ने भागलपुर नगर क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक रोहित पांडे के साथ बुधवार को गोराडीह प्रखंड अंतर्गत नगर निगम के नालों के पानी से किसानों के खेतों में महीनों से जलजमाव की समस्या का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने देखा कि नगर निगम क्षेत्र के नालों के पानी से खेती नहीं हो पा रही है. इसके स्थायी समाधान को लेकर नगर निगम व अन्य संबंधित विभाग से नाला निर्माण कराकर पानी को गोरधई नदी के पास ले जाया जायेगा. इसके बाद सारी समस्या दूर हो जायेगी. मालूम हो कि प्रभात खबर ने किसानों की समस्या को प्रमुखता से उठाया गया था. इसके बाद मेयर व विधायक ने त्वरित संज्ञान लेकर निरीक्षण किया और समाधान की दिशा में आगे कदम बढ़ाया. मेयर डॉ बसुंधरालाल ने कहा कि शहर के निकटवर्ती क्षेत्र के गोराडीह प्रखंड स्थित खेतों में जा रहे हथिया नालों के पानी से किसानों को हो रही परेशानी को स्थायी रूप से दूर की जायेगी. इसका रूपरेखा तैयार की जा रही है. वर्तमान में नालों का पानी दक्षिणी क्षेत्र के सरमसपुर और लोदीपुर होते हुए गोराडीह मार्ग के खेतों की ओर बहाया जा रहा है, इससे खेती प्रभावित हो रही है. यदि इस नाले के पानी को आगे बढ़ा कर गोरधई नदी के पास ले जाया जायेगा, तो किसानों और स्थानीय निवासियों की समस्या का स्थायी समाधान हो जायेगा. योजना के तहत सभी हथिया नालों को ढकने का प्रस्ताव भी शामिल है. स्थायी निदान को लेकर पूर्व में भी स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज योजना अंतर्गत राशि आवंटन के लिए पत्राचार किया गया था, परंतु अब तक राशि प्राप्त नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि अब प्रदेश में नयी सरकार के गठन के बाद, हम पुनः संबंधित विभाग के मंत्री और सचिव को राशि आवंटन के लिए पत्राचार करेंगे. इससे पहले मेयर व विधायक ने लोहापट्टी क्षेत्र, भोलानाथ पुल से लेकर बुढ़िया काली मंदिर के निकट आरओबी स्थित सड़क पर हो रहे जलजमाव को भी देखा. यहां के तुरंत समाधान को लेकर मेयर व विधायक के निर्देश पर जेसीबी लगाकर जल निकासी करायी गयी. इससे लोगों को जलजमाव से राहत मिलने लगी. निरीक्षण के समय नगर प्रबंधक, पार्षद कल्पना देवी, वार्ड 46 के पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप कुमार, जोनल प्रभारी, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अभियंता और नगर निगम के स्वास्थ्य शाखा प्रभारी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है