टीएमबीयू व कॉलेजों में छुट्टी जैसा रहा माहौल
टीएमबीयू, संबंधित इकाई व कॉलेजों में सोमवार को छुट्टी जैसा माहौल रहा. बताया जा रहा कि कॉलेजों व विवि के अधिकतर शिक्षक व कर्मचारी चुनावी कर्तव्य पर हैं.
टीएमबीयू, संबंधित इकाई व कॉलेजों में सोमवार को छुट्टी जैसा माहौल रहा. बताया जा रहा कि कॉलेजों व विवि के अधिकतर शिक्षक व कर्मचारी चुनावी कर्तव्य पर हैं. ऐसे में कॉलेजों में लगभग क्लास सस्पेंड रहा. टीएनबी, मारवाड़ी, एसएम व बीएन कॉलेज में जिन शिक्षकों की ड्यूटी चुनावी कार्य में नहीं लगाया गया था, वे अपने-अपने विषय के कुछ क्लास ले रहे थे. दूसरी तरफ विद्यार्थियों की भी क्लास में उपस्थिति काफी कम रही है. एसएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह, मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य प्रो संजय कुमार झा, टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ दीपो महतो व बीएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि अधिकतर शिक्षक व कर्मचारी चुनावी ड्यूटी पर हैं. कुछ शिक्षक है. लेकिन क्लास में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति काफी कम है.
विवि प्रशासन ने आदेश को लिया वापस, नया किया जारी
टीएमबीयू प्रशासन ने शनिवार को जारी आदेश को वापस ले लिया है. विवि प्रशासन ने एक दिन पहले जारी आदेश में कहा था कि 11 नवंबर को मतदान संपन्न होने के बाद मतदान कार्य में शामिल कर्मियों को 12 नवंबर को विवि कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना है. इस बाबत विवि कर्मचारी सीनेट सदस्य रंजीत कुमार ने जारी आदेश को लेकर आपत्ति दर्ज करायी थी. उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य से लौटे व्यक्ति 12 नवंबर को कैसे योगदान दे सकते हैं. जो कर्मी मतदान कराने जाते हैं, उन्हें प्रक्रिया पूरी करते-करते रात से सुबह तक हो जाती है. ऐसे में दूसरे दिन अनिवार्य उपस्थिति वाला आदेश कहीं से सही नहीं है.मामले में विवि के रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने सोमवार को जारी की गयी अधिसूचना को निरस्त कर दिया है. साथ ही नया अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि जो विवि के शिक्षक, अधिकारी व कर्मचारी निर्वाचन कर्तव्य में शामिल हैं, उन्हें 12 नवंबर को कार्यालय में उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है. इस आदेश के बाद उन कर्मियों ने राहत की सांस ली है, जिनका ड्यूटी चुनाव में लगायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
