Bhagalpur News: बिहार में नीतीश कुमार के अलावा कोई वेकेंसी नहीं

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा कोई वेकेंसी नहीं है. जब तक उनकी इच्छा है, तब तक जनता की भी इच्छा है.

By SANJIV KUMAR | May 11, 2025 1:00 AM

– जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा

वरीय संवाददाता, भागलपुर

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा कोई वेकेंसी नहीं है. जब तक उनकी इच्छा है, तब तक जनता की भी इच्छा है. जदयू अपनी उपलब्धि के बल पर चुनाव लड़ती है. यह उपलब्धि नीतीश कुमार के बदौलत है. उक्त बातें परिसदन में जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने शनिवार को प्रभात खबर से बातचीत में कही. इसी क्रम में जदयू नेताओं ने प्रवक्ता नीरज कुमार का स्वागत किया. स्वागत करने वालों में राष्ट्रीय महासचिव कहकशां परवीन, पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल, संगठन प्रभारी प्रहलाद सरकार महानगर जदयू के पूर्व अध्यक्ष सुड्डू साईं, जिला प्रवक्ता शैलेंद्र तोमर, राकेश ओझा, राजनीतिक सलाहकार अजय राय, पूर्व प्रवक्ता शिशुपाल भारती, शिपू कुमार, पप्पू मंडल, शाहिद रेजा, मनोज सिंह, प्रो सुमन यादव, पंकज पटेल, अरविंद कुमार, रणधीर जायसवाल आदि शामिल थे.

नीरज कुमार बोले, हमारा स्लोगन है- बिहार में 2025 से 2030, फिर से नीतीश और सीट मिलेगी 230

इससे पहले नीरज कुमार ने कहा कि पहलगाम की दुखद आतंकी घटना के बाद सर्वदलीय बैठक हुई और हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट तौर पर कहा कि आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर कहा कि एनडीए चुनाव लड़ रहा है. जदयू चुनाव नहीं लड़ रही. ऐसे में सीट बंटवारे की बात अब तक कोई स्पष्ट नहीं है. इसके लिए पार्टी के मुखिया नीतीश कुमार अधिकृत हैं. एक स्लोगन जरूर है. बिहार में 2025 से 2030, फिर से नीतीश और सीट मिलेगी 230. फिर उन्होंने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा और कहा कि लालूजी अपने बेटा तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की बात कर रहे थे, तो उनके साथ गठबंधन के नेताओं ने इंकार कर दिया. इससे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ गयी. आगे शिक्षा व्यवस्था व रोजगारोन्मुख शिक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि 10 रुपये में इंजीनियरिंग व पांच रुपये में पॉलीटेक्निक की पढ़ाई शुरू करायी गयी. लालू प्रसाद यादव की पुत्रवधु गुंजन यादव को कार्यालय सहायक बनाया. जबकि लालू प्रसाद यादव ने तो अपने सगे बड़े भाई मंगरू राय से नौकरी के बदले छह कट्ठा जमीन तक लिखवा ली थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है