bhagalpur news. दंत चिकित्सक के घर से लाखों की चोरी मामले का नहीं हाे सका उद्भेदन
एक माह पूर्व जोगसर थाना क्षेत्र के घंटाघर चौक के समीप श्याम सुंदर स्कूल गली में दंत चिकित्सक डॉ विनोद कुमार के घर हुई चोरी मामले का पुलिस अब तक उद्भेदन नहीं कर सकी है
भागलपुर एक माह पूर्व जोगसर थाना क्षेत्र के घंटाघर चौक के समीप श्याम सुंदर स्कूल गली में दंत चिकित्सक डॉ विनोद कुमार के घर हुई चोरी मामले का पुलिस अब तक उद्भेदन नहीं कर सकी है. इधर, पीड़ित चिकित्सक के घर से करीब 10 लाख रुपये मूल्य के सामान, गहने और नकदी की चोरी हुई थी. घटना के बाद से चिकित्सक लगातार आइजी, एसएसपी, डीएसपी तक सामान की बरामदगी और चोर की गिरफ्तारी का लेकर गुहार लगा रहे हैं. बता दें कि हाेली के दिन दाेपहर के बाद चिकित्सक और उनकी पत्नी घर में साे गए थे. इसी बीच चोरों ने पीछे के दरवाजे को खोल कर घर में प्रवेश किया और उनकी पत्नी के तकिये के नीचे से अलमारी की चाबी निकाल कर अलमारी से सामान, नकद सहित घर के कुछ अन्य सामानों की चोरी कर ली थी. इधर, पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मामले में पुलिस ने कुछ संदेही लोगों से पूछताछ की थी. जिसमें चिकित्सक का कंपाउंडर भी शामिल था. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले में एक चोर का पता चला है, जोकि घटना के बाद से ही फरार है. उसका आखिरी लोकेशन पटना रेलवे स्टेशन का आया था. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
भागलपुर. इशाकचक थाना क्षेत्र के नयाटोला प्रेमनगर से रविवार रात करीब आठ बजे बदमाशों ने बाइक की चोरी कर ली. पीड़ित गुड्डू गुप्ता ने बताया कि घर के सामने बाइक खड़ी थी, जब से बाहर निकले तो बाइक नहीं नहीं मिली. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि एक सप्ताह पहले ही मणि साह के घर से चोरों ने किराएदार की साइकिल चोरी करने का प्रयास किया था. जबकि इससे पहले बाइक सवार दो बदमाश बट्टू ठाकुर के घर का ताला तोड़कर चोरी करने का भी प्रयास किया था. बताया कि संतोष झा, राजेश नायक सहित आधा दर्जन घरों में चोरी की घटना को सफल अंजाम दिया था. चोरी की बढ़ती घटना से मोहल्ले के लोगों में भय है. सीसीटीवी फुटेज से बाइक चोरी में संलिप्त बदमाशों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
