Bhagalpur News. जिप अध्यक्ष का चुनाव आज, बीस पार्षद शहर से बाहर
जिप अध्यक्ष का चुनाव आज.
जिला परिषद अध्यक्ष का आज चुनाव होगा. समीक्षा भवन में दिन 11 बजे से मतदान शुरू होगा. अध्यक्ष पद के प्रमुख दावेदारों में पूर्व जिप अध्यक्ष अनंत कुमाार साह उर्फ टुनटुन साह व जिप सदस्य विपिन मंडल हैं. चर्चा पर विश्वास करे तो एक दावेदार बीस से अधिक जिप सदस्यों को लेकर शहर के बाहर चले गये हैं. अभी ये पार्षद एक दावेदार के साथ झारखंड में हैं. माना जा रहा है कि ये 26 दिसंबर को सीधे पार्षदों के साथ समीक्षा भवन ही पहुंचेंगे. वहीं चुनाव को लेकर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा व उप निवार्चन पदाधिकारी श्वेता कुमारी द्वारा चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. यहां उल्लेखनीय है कि पूर्व जिप अध्यक्ष मिथुन कुमार के विधायक चुने जाने के बाद से अध्यक्ष पद रिक्त है. विधानसभा चुनाव से पूर्व मिथुन कुमार जिला परिषद अध्यक्ष थे. इनके इस्तीफे के बाद कई दिनों तक जिला परिषद का क्रियाकलाप बाधित हो गया था. जिसे सुचारु करने के उद्देश्य से प्रभारी जिप अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
