Bhagalpur News: हादसे में घायल युवक की इलाज के क्रम में मौत
पीरपैंती में सड़क हादसे में घायल हुए रंजीत यादव (38) की जेएलएनएमसीएच मायागंज में इलाज के क्रम में मौत हो गयी.
भागलपुर.
पीरपैंती में सड़क हादसे में घायल हुए रंजीत यादव (38) की जेएलएनएमसीएच मायागंज में इलाज के क्रम में मौत हो गयी. बरारी कैंप थाने की पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. रंजीत यादव के छोटे भाई मोहित यादव ने बताया कि छह मई को आठ बजे रात्रि में उसका भाई मजदूरी कर अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में रीफातपुर गांव में एक अज्ञात वाहन ने रंजीत को जबरदस्त धक्का मार दिया था. घटना के बाद रंजीत को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया था.सड़क हादसे में मारे गये वृद्ध का हुआ पोस्टमार्टम
भागलपुर.
शाहकुंड थाना क्षेत्र के शहजादपुर निवासी सिकंदर (65 वर्ष) की शुक्रवार की रात मौत हो गयी थी. परिजनों ने बताया कि रात्रि नौ बजे श्रीराम हटिया के पास बाजार से घर लौटते समय एक मोटरसाइकिल की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. शनिवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. जबकि घटना की बाबत मृतक के बड़े पुत्र बैजनाथ दास ने बरारी पुलिस के समक्ष अपना बयान कलमबद्ध कराया है. बयान में बैजनाथ दास ने कहा कि एक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से उसके पिता की मृत्यु हो गयी. घटना स्थल से वाहन चालक फरार हो गया था. घटना के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
