bhagalpur news. मोहम्मद साहब जन्मदिन, अनंत चतुर्दशी, जिउतिया, विश्वकर्मा पूजा व शारदीय नवरात्र की धूम

रा सितंबर माह पर्व-त्योहारों से भरा हुआ है. माह की शुरुआत भाई-बहन के प्रेम, प्रकृति पूजा व फसल की समृद्धि का प्रतीक माना जाने वाले कर्मा-धर्मा से तीन सितंबर को हुई.

By NISHI RANJAN THAKUR | September 3, 2025 10:35 PM

पर्व-त्योहारों से भरा है पूरा सितंबर, लोगों में दिख रहा है उत्साह

पूरा सितंबर माह पर्व-त्योहारों से भरा हुआ है. माह की शुरुआत भाई-बहन के प्रेम, प्रकृति पूजा व फसल की समृद्धि का प्रतीक माना जाने वाले कर्मा-धर्मा से तीन सितंबर को हुई. फिर पांच सितंबर को मुस्लिम धर्मावलंबियों के लिए पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन व शिक्षक दिवस है. अनंत चतुर्दशी, संतान के लिए माताओं का जिउतिया, शिल्पराज विश्वकर्मा पूजा व शारदीय नवरात्र का शुभारंभ भी इसी माह में है. लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है.पितृ पक्ष : भाद्रपद मास की पूर्णिमा सात सितंबर को पड़ रही है और यह देर रात 1:41 बजे शुरू होगी. पूर्णिमा की तिथि का समापन उसी दिन रात 11:38 बजे समाप्त भी हो जायेगी. इस बार पितृ पक्ष सात सितंबर को शुरू होंगे. चंद्रग्रहण सात सितंबर की रात 9:57 बजे लगेगा और समापन आठ सितंबर रात 1:27 बजे होगा. सूतक दोपहर 12.57 बजे शुरू हो जायेगा.

जिउतिया : सप्तमी तिथि पर नहाय खाय के बाद अष्टमी तिथि पर व्रत शुरू होकर नवमी को समाप्त होता है. इस साल नहाय खाय 13 सितंबर को होगा. जितिया का उपवास 14 सितंबर को होगा. पारण 15 सितंबर, रविवार को सुबह होगा.

विश्वकर्मा पूजा : सितंबर को सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में गोचर करेंगे. इस दिन विश्वकर्मा पूजा होगा. इसके अलावा इस दिन एकादशी श्राद्ध, इंदिरा एकादशी, कन्या संक्रांति भी है.

शारदीय नवरात्र : नवरात्र 22 सितंबर को शुरू होंगे और दो अक्तूबर को विजयादशमी है. एक अक्तूबर को महानवमी रहेगी, इस दिन माता के आखिरी स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा, कन्या पूजन और हवन होगा.

————मोहम्मद साहब का जन्मदिन : पांच सितंबर

अनंत चतुर्दशी : छह सितंबरपितृ पक्ष : सात से 21 सितंबर तकजिउतिया व्रत : 14 सितंबरविश्वकर्मा पूजा : 17 सितंबरशारदीय नवरात्र : 22 सितंबर से दो अक्तूबर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है