bhagalpur news. टीएमबीयू में स्नातक सेमेस्टर वन के बचे तीन पेपर की परीक्षा 24 से

टीएमबीयू ने स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन के बचे तीन पेपर एईसी वन, एसईसी वन व वीएसी वन की परीक्षा शेड्यूल जारी कर दी है

By ATUL KUMAR | March 13, 2025 11:56 PM

भागलपुर

टीएमबीयू ने स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन के बचे तीन पेपर एईसी वन, एसईसी वन व वीएसी वन की परीक्षा शेड्यूल जारी कर दी है. परीक्षा 24 मार्च से जो 15 अप्रैल तक चलेगी. इसे लेकर परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने अधिसूचना जारी की है. इससे पहले एमजेसी, एमआईसी व एमडीसी पेपर की परीक्षा हो चुकी है. परीक्षा दो पाली में होगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से दाेपहर एक बजे व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि सभी कॉलेजों को परीक्षा संबंधित पत्र भेज दिया गया है.

इन विषयाें की होगी परीक्षा

एईसी – हिंदी, अंग्रेजी, मैथिली, उर्दू, बांग्ला व संस्कृत

एसईसी – कम्यूनिकेशन इन एवरीडे लाइफ, डिजिटल मार्केटिंग, क्रिएटिव राइटिंग, बेसिक आईटी टूल्स, एडवांस स्प्रेडशीट टूल्स, पब्लिक स्पीक इन इंग्लिश लैंग्वेज एंड लीडरशिप

वीएसी – गांधी एंड एजुकेशन, स्वच्छ भारत, एथिक्स एंड कल्चर, आयुर्वेद एंड न्यूट्रिशन, फाइनांशियल लिटरेसी, स्पाेर्ट्स फाॅर लाइफ, डिजिटल इंपाॅवरमेंट, फिट इंडिया, आर्ट ऑफ बीइंग हैप्पी, कल्चर एंड कम्यूनिकेशन, भारतीय भक्ति परंपरा व मानव मूल्य, पंचकाेष: हाेलिस्टिक डेवलपमेंट ऑफ पर्सनालिटी.

विषयाें का ग्रुप :

ग्रुप ए – हिंदी, समाजशास्त्र, मनाेविज्ञान, उर्दू, बांग्ला, मैथिली, पर्शियन, इतिहास, अर्थशास्त्र, संस्कृत, एआइएच एंड कल्चर, भूगाेल, संगीत, अंगिका.

ग्रुप बी – फिजिक्स, केमिस्ट्री, बाॅटनी, जूलाॅजी, सांख्यिकी, काॅमर्स, पाॅलिटिकल साइंस, आइआरपीएम, गांधी विचार, दर्शनशास्त्र, अंग्रेजी, ग्रामीण अर्थशास्त्र, गणित, हाेमसाइंस, मानविकी शास्त्र.

परीक्षा शेड्यूल

24 मार्च : पहली पाली में हिंदी ग्रुप ए, दूसरी पाली में हिंदी ग्रुप बी

25 मार्च : पहली पाली में अंग्रेजी ग्रुप ए, दूसरी पाली में अंग्रेजी ग्रुप बी

26 मार्च : पहली पाली में दाेनाें ग्रुप के लिए मैथिली, उर्दू, बांग्ला व संस्कृत

27 मार्च : दाेनाें पालियाें में क्रमश: ग्रुप ए और ग्रुप बी के लिए कम्यूनिकेशन इन एवरीडे लाइफ की परीक्षा हाेगी

28 मार्च : दाेनाें ग्रुप के लिए डिजिटल मार्केटिंग

29 मार्च – दाेनाें ग्रुप के लिए क्रिएटिव राइटिंग

तीन अप्रैल – दाेनाें ग्रुप के लिए बेसिक आइटी टूल्स की परीक्षा

चार अप्रैल – पहली पाली में दाेनाें ग्रुप के लिए एडवांस स्प्रेडशीट टूल्स व पब्लिक स्पीक इन इंग्लिश लैंग्वेज एंड लीडरशिप की परीक्षा हाेगी

11 अप्रैल – दाेनाें पालियाें में क्रमश: ग्रुप ए और ग्रुप बी के लिए गांधी एंड एजुकेशन

12 अप्रैल – दाेनाें ग्रुप के लिए स्वच्छ भारत पेपर की परीक्षा

15 अप्रैल – पहली पाली में दाेनाें ग्रुप के लिए एथिक्स एंड कल्चर, आयुर्वेद एंड न्यूट्रिशन, फाइनांशियल लिटरेसी, स्पाेर्ट्स फाॅर लाइफ, डिजिटल इंपाॅवरमेंट, फिट इंडिया, आर्ट ऑफ बीइंग हैप्पी, कल्चर एंड कम्यूनिकेशन, भारतीय भक्ति परंपरा व मानव मूल्य एवं पंचकाेष: हाेलिस्टिक डेवलपमेंट ऑफ पर्सनालिटी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है